
एकतरफा मोहब्बत के चलते 15 साल की किशोरी को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर :एकतरफा मोहब्बत के चलते 15 साल की किशोरी को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारने वापे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी:-राकेश रैकवार पिता इमरत रैकवार उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सकरा पाटन थाना पाटन
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना पाटन में दिनांक 05-08-2025 19 वर्षिय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि राकेश रैकवार उसकी 15 वर्षिय छोटी बहन से इकतरफा प्यार करता था। कुछ दिन पहले राकेश रैकवार ने उसकी मम्मी से कहा था कि तुम्हारी लडकी से शादी करना चाहता हूॅ तो मम्मी ने समझाया था कि तुम्हारी और हमारी जाति अलग है, शादी नही हो सकती । राकेश बोला यदि तुम्हारी बेटी मेरी नही हुई तो मैं किसी और की नही होने दूंगा, इसी बात को लेकर राकेश रंजिश रखता था । दिनांक 04/08/25 को रात लगभग 10 बजे अपने घर के बीच वाले कमरे में वह और उसकी बहन अलग अलग विस्तर बिछाकर जमीन मे सो गये थेे, बाजू वाले कमरे मे मम्मी पापा एवं बहन सो रहे थे। उसके कमरे का दरवाजा उडका (लटका) हुआ था, कुंडी अंदर से खुली थी तभी दिनांक 05/08/25 के रात्रि 2/30 बजे कमरे मे छोटी बहन की चिल्लाने की आवाज आने पर उसकी नीद खुली तो देखा राकेश रैकवार अपने हांथ मे कुल्हाडी लिये छोटी बहन के पास खडा था, वह कुछ कह पाती तभी राकेश ने यह कहते हुये कि मुझसे शादी नही होगी तो यह जिंदा रह कर क्या करेगी कहकर जान से मारने के नियत से छोटी बहन के सिर मे 2-3 बार कुल्हाडी से मारकर छोटी बहन के सिर में चोट पहुॅचा दी तथा राकेश वहां से कुल्हाडी लेकर भाग गया। हमने बहन को चैक किया मृत्यू हो चुकी थी। राकेश रैकवार ने उसकी बहन को कुल्हाडी से हमला कर हत्या की है रिपोर्ट अपराध क्रमांक 398/2025 धारा-103(1),332 (क) बीएनएस 3 (2) (अ) एससी/एसटी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया है।वहीं घटित हुई घटना केा गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा फरार आरोपी राकेश रैकवार पर 10 हजार रूपये इनाम उदघोषित करते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एवं एस.डी.ओ.पी. पाटन लोकेश डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाटन गोपिन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर लगाई।दौरान विवेचना के मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुये आरोपी राकेश रैकवार पिता इमरत रैकवार उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सकरा पाटन को पकडा गया जिसने पूछताछ पर घटना करना स्वीकार किया। आरोपी की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त कुल्हाडी को जप्त कर प्रकरण में आरोपी के विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये जेल निरूद्ध किया गया।
उल्लेखनीय भूमिकाः – हत्या करने वाले फरार ईनामी आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी पाटन गोपिन्द्र सिंह राजपूत, उप निरीक्षक जितेन्द्र दुबे, सहायक उप निरीक्षक स्वदेश गुप्ता, प्रधान आरक्षक राममिलन रजक, आरक्षक दिनेश विश्वकर्मा, धनंजय मिश्रा, अनुराग रैकवार, गंगाराम, आरक्षक चालक दिनेश मीणा की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।