सिहोरा को जिला बनाने सड़क पर उतरेगी कांग्रेस 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर ;सिहोरा जिले की मांग अब जोर पकड़ती जा रही है, लगभग 40 वर्षों से सिहोरा को जिला बनाने की मांग कर रहे स्थानीय लोगों की जनभावना को साकार करने कांग्रेस अब आर पार की लंबाई लड़ने मैदान में उतर आई है । विदित हो वर्ष 2003 में तात्कालीन सरकार के मुखिया ने सिहोरा वासियों की जनभावना एंव मांग को देखते हुए सिहोरा जिले की प्रारंभिक अधिसूचना तो जारी कर दी लेकिन सिहोरा के दुर्भाग्य के चलते प्रदेश की सत्ता परिवर्तन के चलते सिहोरा जिला का मुर्त रुप लेने से वंचित हो गया।तभी से सत्ताधारी दल हर चुनाव में सिहोरा की भोली भाली जनता से छलाव करते हुए जनभावना को दर किनार करती चली आ रही है।

सोमवार को आन्दोलन का शंखनाद

बीते 22 वर्षों से सिहोरा जिले की मांग कर रहे सिहोरा अंचल वासियो के हक की लंडा़ई अब कांग्रेस जनमानस के साथ मिलकर लड़ेंगी। सोमवार को पार्टी सिहोरा जिला के लिए प्रदेश शासन के मुखिया राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा कर अपने आंदोलन का शंखनाद करेगी शनिवार को कांग्रेस पार्टी के सिहोरा जिला आंदोलन के संयोजक एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश महासचिव पार्षद राजेश चौबे के कार्यालय में पार्टी पदाधिकारीयो की बैठक हुई बैठक में राज्यसभा सदस्य प्रतिनिधि बाबा कुरैशी ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल पार्टी के वरिष्ठ के के कुररिया पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रतिनिधि अमोल चौरसिया आदि ने बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय पारित किया गया की 1 अक्टूबर 2003 को तत्कालीन कांग्रेस की प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए सिहोरा जिला में कलेक्टर एसपी की पदस्थापना के लिए कांग्रेस पार्टी 1 सितंबर से अपना आंदोलन प्रारंभ करेगी 1 सितंबर को पार्टी राज्यपाल मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपेगी ज्ञापन में सिहोरा जिला में शामिल बहोरीबंद तहसील के ब्लॉक अध्यक्ष अजय गर्ग मझौली ब्लाक अध्यक्ष दिलीप सिंह राजपूत ढीमरखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष आनंद मिश्रा पोंडा ब्लॉक अध्यक्ष बहादुर पटेल गोसलपुर ब्लॉक अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल सिहोरा ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल के साथ संबंधित ब्लॉकों के पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल होंगे।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें