पाटन और खितौला में प्रताड़ित करने वाले पति और ससुर पर मामला दर्ज




जबलपुर :बहु को प्रताड़ित करने वाले पति और ससुर पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की विवेचना सुरु कर दी है, मामला दो अलग -अलग थाना क्षेत्र पाटन और खितौला का है।
पहला मामला
पहला मामला थाना पाटन का है जहाँ पर दिनांक 26-08-2025 की शाम श्रीमती रुकसाना मंसूरी पति मोहम्मद इरशाद उम्र 33 वषर् निवासी पंचमपुरा कटंगी ने रिपोटर् दजर् कराई कि उसका मायका ग्राम सिमरिया (सुरैया) थाना पाटन में है। उसकी शादी दिनांक 11 मई 2018 को मुस्लिम रीति रिवाज से मोहम्मद इरशाद के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही छोटी छोटी घरेलू बातों को लेकर पति और ससुर मोहमम्द इशाक उसे छोटी- छोटी बात पर मारपीट कर शारीरिक मानसिक रूप से प्रताडित करने लगे, दिनांक 25/08/2025 के रात लगभग 08 बजे घर पर खाना बना रही थी, उसी समय ससुर मोहम्मद इशाक घर आकर जोर जोर से उसके साथ गाली गलौज करने लगे एवं मायके वालों को भी गालियां देने लगे। उसने ससुर से कहा कि पापा को किस बात पर गालियां दे रहे हो, तभी पति मोहम्मद इरशाद घर आए और मोहम्मद इरशाद हाथ मुक्के,घूसों से मारपीट करने लगे, जिससे माथे में, दाहिने गाल के नीचे गदर्न के पास, बाएं हाथ में चोट आई है। फिर अपने कमरे में जाकर कमरे का दरवाजा लगा लिया तो पति बोलने लगे कि अगली बार मुंह चलाया तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। रिपोटर् पर ध् धारा 296,115(2), 351(3), 3 (5), 85 बीएनएस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दूसरा मामला
वहीँ दूसरा मामला थाना खितौला का है पुलिस के अनुसार दिनाँक 27/08/25 को श्रीमति रिया शिवहरे उम्र 30 वषर् निवासी आजाद चैक कटनी वतर्मान पारस कालोनी खितौला में किराये के मकान में अपने माँ पिता के साथ रह कर बच्चो को कोचिंग पढाकर अपना जीवन यापन कर रही है, उसने जालपा मंदिर मसूरहा वाडर् कटनी के शनि शिवहरे से बडेरा मंदिर शादी की है शादी के कुछ दिनो के बाद से ही पति शनि शिवहरे उसके साथ लड़ाई झगडा मारपीट कर घर से भगा दिया था। दिनांक 25/07/25 को शाम लगभग 04 बजे पति शनि शिवहरे उसके घर पारस कालोनी आया और रोड मे खड़े होकर उसे एवं माँ पिता को गाली देने लगा, आवाज सुनकर बाहर निकली तो शनि शिवहरे उसे देख कर काफी उत्तेजित होकर बोला कि यहा भी परेशान करूंगा यदि घर के बाहर से निकली तो जान से खत्म कर दूँगा। रिपोटर् पर धारा 85, 296, 351(2) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।















































