
6वीं बटालियन के कर्मचारियों को कमांण्डेंट सिद्धार्थ चौधरी ने शुभकामनायें देते हुये किया सम्मानित
जबलपुर:6वीं बटालियन में अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों को कमांण्डेंट सिद्धार्थ चौधरी द्वारा शुभकामनायें देते हुये सम्मानित किया गया।
इनको मिला पुरस्कार
गौरतलब है की अतिउत्कृष्ट सेवा पदक व उत्कृष्ट सेवा पदक वह सम्मान है जो भारत सरकार के गृहमंत्री द्वारा पुलिस सेवा में विशेष उत्कृष्ट रिकॉर्ड रखने वाले पुलिस कर्मियों को प्रतिवर्ष प्रदाय किया जाता है। यह पुरस्कार उन पुलिसकर्मियों को दिया जाता है जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन बहुत ही निष्ठा और उत्कृष्टता के साथ किया हो जो मुख्य रूप से पुलिस सेवा में उच्च श्रेणी के उत्कृष्ट प्रदर्शन, कर्तव्य के प्रति निष्ठा और सेवा में असाधारण योगदान को दर्शाता है।इसी क्रम में वर्ष 2021-2022 में अपने कर्तव्यों का पालन बहुत ही निष्ठा और उत्कृष्टता के साथ किये जाने के फलस्वरूप 6वीं बटालियन के 03 अधिकारी/कर्मचारियों को भारत सरकार के गृहमंत्री द्वारा प्रदत्त अतिउत्कृष्ट सेवा पदक एवं 08 अधिकारी/कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। चयनित अधिकारियों कर्मचारियों को कमाण्डेंट श्री सिद्धार्थ चौधरी (भा.पु.से.) द्वारा शुभकामनाऐं देते हुये भविष्य में इसी प्रकार अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा और उत्कृष्टता के साथ किये जाने हेतु प्रेरित करते हुये पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुये सम्मानित किया गया।अतिउत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त करनें वाले तत्कालीन उनि शैलेन्द्र सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक के० व्ही० प्रसन्ना एवं प्रधान आरक्षक रमाकांत चतुर्वेदी को व उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त करनें वाले तत्कालीन निरीक्षक सुबोध लोखण्डें, प्रधान आरक्षक ललित मोहन भट्ट, आरक्षक सुग्रीव अहिरवार, सउनि (अ) अवधेश चमोली, प्रधान आरक्षक दीपक प्रधान, प्रधान आरक्षक दयाशंकर सिंह यादव, आरक्षक सुनील कुमार तिवारी, आरक्षक विपिन जाटव को बटालियन में पदक देकर सम्मानित किया गया।इसके अतिरिक्त निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह राजपूत को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिये राष्ट्रपति पदक प्राप्त होने पर कमांण्डेंट द्वारा उन्हें शुभकामनाएँ प्रदाय की गई।मेडल सेरीमनी कार्यक्रम में कमांण्डेंट सिद्धार्थ चौधरी (भा.पु.से.) डिप्टी कमाण्डेंट अभिषेक राजन, डिप्टी कमांण्डेंट लामू सिंह श्याम, असिस्टेंट कमाण्डेंट मेहंती मरावी, महेंद्र प्रताप सिंह, विजय कुमार अंभोरे एवं मेडल प्राप्त करनें वाले सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।