जल, जंगल,जमीन ओर वनाधिकार हक के लिए लड़ाई जाएगी लड़ाई




सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – मध्यप्रदेश युवजन सभा के द्वारा कटनी जिला मै आदिवासी सामुदाय के लोगो मे जन जागरूकता लाने पीडीए पंचायत का आयोजन शुरू कर दिया है!अभियान का आगाज बहोरीबंद विकासखंड के ग्राम पहरुआ, गुड़ियापुरा मै युवजन सभा के प्रदेशध्यक्ष इंजी. यदुवेन्द्र यादव की उपस्थिति मै आयोजित हुई!जहाँ पीडीए पंचायत मै गौड़, कोल आदिवासी भाइयों की समस्याएं सुनी गई!जिसमें प्रमुख रूप से जल, जंगल जमीन ओर वनाधिकार को लेकर बातें उठाई गई!जिसमें युवजन सभा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृव्य मै युवजन सभा प्रदेश मै आदिवासी सामुदाय के बीच जाकर जल, जंगल, जमीन ओर वनाधिकार को लेकर जागरूक कर रही है!
जल, जंगल, जमीन ओर वनाधिकार का हक आदिवासी सामुदाय के लोगो को मिले इसके लिए लड़ाई लड़ी जाएगी!
इसके लिए आदिवासी समुदाय के लोगो का साथ चाहिए!
क्योंकि भाजपा सरकार आदिवासियों का शोषण कर रही है!
जल, जंगल जमीन के नाम आदिवासियों से वोट तों लें लिया जाता है लेकिन उनका हक उन्हें नही मिल पा रहा है!
इसलिए सपा पिछड़ा, दलित ओर आदिवासी को एकजुटता के साथ आगे लाकर जागरूक करेगी!युवजन सभा प्रदेश भर के गावों मै जाकर पीडीए की जागरूकता के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी!जिससे पिछड़ा, दलित ओर आदिवासी अपना वास्तविक हक लें सके!इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष संदीप नायक, सपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष राधे यादव,
वरिष्ठ सपा नेता सुरेश आदिवासी, गोपाल कोल, विनोद कोल, सियाराम कोल, रामकुमार लोध, सरमन कुशवाहा, रामसहाय कोल, सुरेंद्र चौधरी, भगवत सिंह तेकाम, राजेंद्र यादव, रानू यादव, रमाशंकर यादव, विजय सिंह धुर्वे, संजना मरकाम, गोपाल मार्को, जगदीश तेकाम साहब सिंह कुलस्ते, संजय कुशवाहा, देवराज यादव, ख़ज्जू कोल,सत्यनारायण आदिवासी, कौशल सिंह आदिवासी,संतोष कोल सहित अन्य जन उपस्थित रहे!















































