
वेबजीआईएस पोर्टल से तकनीकी खामियाँ करें दूर नहीं तों पटवारी उक्त कार्य से होंगे विरत
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : मध्य प्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर बहोरीबंद तहसील के पटवारी संघ ने राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव के नाम तहसीलदार बहोरीबंद को ऑनलाइन वेबजीआईएस 2.0 पोर्टल पर कार्य में आ रही कठिनाइयों एवं विसंगति के संपादन से विरत रहने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा ।सौपे गये ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि पूर्व मै 12 अगस्त को मध्य प्रदेश पटवारी संघ जिला कटनी के द्वारा कलेक्टर के माध्यम से प्रमुख सचिव राजस्व विभाग के नाम से उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा जा चुका है।लेकिन अभी तक उक्त समस्या का निदान नहीं हुआ है!जिस कारण पोर्टल पर पटवारी स्तर से राजस्व न्यायलय द्वारा पारित आदेशों का अमल, खसरा आधार ई- केवायसी सत्यापन, साइबर तहसील नामांतरण व अन्य कार्य नहीं हो पा रहे है!जिस कारण मजबूरन बहुतायत संख्या मै सीएम हेल्पलाइन मै शिकायत लग रही है!पोर्टल मै सुधार न होने से मुख्यमंत्री की घोषणाओं के त्वरित नामांतरण, बटवारा दुरस्ती हो पर अमल नहीं हो पा रहा है!जिसके परिणाम स्वरूप जिले मै अधिकारियो द्वारा पटवारियों को सस्पेंड करना, कारण बताओ नोटिस पत्र देना, वेतन रोकना जैसी अनुचित कार्यवाही की जाकर पटवारी संवर्ग को परेशान किया जा रहा है!यदि उक्त समस्याओं का निदान 31 अगस्त तक नहीं किया गया तो मजबूरन प्रदेश के सभी पटवारी 1 सितंबर 2025 से नवीन ऑनलाइन वेबजीआईएस 2.0 पोर्टल पर संपादित होने वाले कार्यों से विरत रहेंगे किंतु अन्य समस्त पदीय/शासकीय कार्य यथावत करते रहेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी। पोर्टल में समस्या होने से अन्नदाता भी परेशान हो रहे हैं किसी अन्नदाता के पास मोबाइल नही है कोई अन्नदाता घर पर नही मिलता है, किसी अन्नदाता का मोबाइल नम्बर आधार से लिंक नही होता है ओटीपी की समस्या आने से अन्नदाता के साथ साथ पटवारियों को भी बार बार परेशान होना पड़ता है। इस दौरान तहसील अध्यक्ष नवीन गर्ग, गणेश सिंह ठाकुर, मनोज मौर्य, अरविंद तिवारी,भरतेश सिंह, प्रकाश सिंह, आदेश गुप्ता, रोहित भुमिया,राहुल कश्यप, अंकित कोल, अंकित हीरा,अमन हल्दकार, राहुल मरावी, सूर्यभान सिंह, प्रियंका गुप्ता, आकांक्षा शुक्ला, अभिलाषा घोसी, नेहा मरावी,कंचन लोधी,पूनम भूमिया , आयुषी राठौर अजय परस्ते, अतुल कोरी,नितिन पटैल सहित अन्य पटवारी उपस्थित रहे!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।