लापरवाही पूर्वक घरेलू गैस भरने वाले के विरूद्ध प्रकरण दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:वाहन मे लापरवाही एवं उपेक्षापूणर् तरीके से घरेलू गैस भरने वाले के विरूद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए घरेलू गैस सिलेण्डर, रेग्युलेटर, कनेक्टर तथा ईकोे कार जप्त करते हुए कार्यवाही की है।

यह है मामला 

थाना प्रभारी मदन महल संगीता सिंह ने बताया कि दिनंाक 24-8-25 को मुखबिर से सूचना मिली कि लिंक रोड़ शराब दुकान के आगे नाले किनारे चैधरी  पोल्ट्री फामर् के पास एक व्यक्ति सफेद कलर की ईको कार क्रमांक एमपी 20 जेड बी 1449 में गैस भरने के लिये घरेलू  गैस सिलेण्डर से कार में गैस भरने के उपकरण लगाकर गैस भर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति ईकेा कार क्रमांक एमपी 20 जेड़ बी 1449 में घरेलू  गैस सिलेण्डर में रैग्यूलेटर फसाकर पाईप लगाये हुये मिला जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम गोविन्द सतवासे  उम्र 34 वषर् निवासी आमनपुर न्यूरामनगर मदनमहल बताया। गोविंद सतवासे द्वारा अवैध रूप से बिना सुरक्षा उपकरण के ज्वलनशील गैस लापरवाही पूवर्क वाहन में भरने के लिये अपने पास रखे मिला। आरोपी कब्जे से एचपी कम्पनी का गैस सिलेण्डर, एक रेग्युलेटर, एक प्लास्टिक का पाईप जिसमें कनेक्टर लगा हुआ तथा कार ईकोे क्रमांक एमपी 20 जेड बी 1449 जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 287 बीएनएस तथा 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कायर्वाही की गई।

 


इस ख़बर को शेयर करें