बेलगाम ऑटो और बिना नंबर की मोटरसाइकिलों पर कौन लगायेगा लगाम ? सड़क तक पहुँच गए ठेला टपरा

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :ग्रामीण अंचलों पर बहुत से बिना नंबरों के दोपहिया वाहनों पर बालिग और नाबालिग फर्राटा मारते सड़क पर तेजी से वाहनों को भगाते हुए नजर आ जायेंगे,तो वहीँ बेलगाम ऑटो सड़क पर कहीँ भी वाहनों को खड़ा कर यातायात नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है,इस तरह के वाहन ज्यादातर ग्रामीण अंचलों में देखने को मिल जायेंगे जहाँ पर एक ही बाइक में 3 से नाबालिग सवार होकर स्पीड से वाहनों को दौड़ाते हुए नजर आते हैं,ऑटो में छमता से ज्यादा सवारी सहित कुछ ऑटो चालक नशे में ऑटो चलाकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है।

बेलगाम ऑटो पर कब कसेगी नकेल ?नशे में रहते हैं ज्यादातर चालक 

खितौला और सिहोरा में इस समय बेधड़क और बेलगाम ऑटो की धमाचौकड़ी मची रहती है, कुछ ऑटो चालक नशे में रहते हैं, तो वहीं इनकी ड्रेस कोड का कोई अता पता है न ही ऑटो में सवारी बैठाने के छमता ज्यादातर ऑटो चालक सड़क पर कहीँ भी ऑटो खड़ा कर देते हैं,सड़क पर बेलगाम दौड़ रहे ऑटो यातायात नियमों की अनदेखी कर कहीँ भी ऑटो खड़ा कर देते हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।नगर के जागरूक नागिरकों ने प्रशासन से अपील की है की नियम विरुद्ध ऑटो चलाने वाले चालकों पर कार्यवाही करते हुए ऑटो चालको के जांच करें कि कितने ऑटो चालक नशे में वाहन चला रहे हैं ।

सड़क तक पहुँचे ठेला टपरा 

सिहोरा और खितौला में ज़्यादातर फलों और सब्जी के ठेले सड़क किनारे लगने के कारण यातायात बाधित जैसी समस्या उतपन्न होती है,उस पर ठेला टपरों में आजकल दिनभर छोटे से चुंगा माइक से ध्वनि प्रदूषण लोगों के लिए मुसीबत बन गया है,अब देखना होगा इन पर प्रशासन की कब तक नजर पड़ती है ?


इस ख़बर को शेयर करें