जैतपुर के खैरहा थाने में नए थाना प्रभारी की नियुक्ति,कानून व्यवस्था हुई और मजबूत

इस ख़बर को शेयर करें

कृतार्थ सिंह शहडोल: जिले के जैतपुर स्थित खैरहा थाने में पुलिस विभाग ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए उप निरीक्षक उमा शंकर चतुर्वेदी को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया है। यह नियुक्ति क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की गई है।उमा शंकर चतुर्वेदी का खैरहा थाने से पुराना नाता है। वे पहले भी इसी थाने में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, जिससे उन्हें क्षेत्र की सामाजिक और आपराधिक गतिविधियों की गहरी समझ है। उनकी दोबारा वापसी से स्थानीय जनता और पुलिसकर्मियों में सकारात्मक माहौल बना है। लोगों का मानना है कि उनके अनुभव और कार्यशैली से अपराधियों पर लगाम कसने में मदद मिलेगी।जिले के पुलिस अधीक्षक ने इस नियुक्ति पर विश्वास जताते हुए कहा कि उमा शंकर चतुर्वेदी एक अनुभवी और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं। उनके नेतृत्व में खैरहा थाना क्षेत्र में अपराधों में कमी आएगी और जनता के साथ पुलिस का तालमेल बेहतर होगा। इस नियुक्ति को लेकर पुलिस महकमे में भी खुशी का माहौल है।चतुर्वेदी ने कार्यभार संभालते ही प्राथमिकताएं गिनाईं। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य ध्यान अवैध गतिविधियों, जैसे जुआ, सट्टा, और शराब तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने पर होगा। साथ ही, वे महिला सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाएंगे। उन्होंने जनता से भी सहयोग की अपील की है, ताकि मिलकर एक सुरक्षित और भयमुक्त माहौल बनाया जा सके।
इस नियुक्ति से पुलिस की कार्यप्रणाली में और अधिक पारदर्शिता आने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र के लोग खुद को पहले से अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें