मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन, माइनिंग कान्क्लेव में लगी प्रदर्शनी बनीं आकर्षण का केन्द्र




कटनी : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने माइनिंग कान्क्लेव में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।प्रदेश में औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के लिए कटनी के होटल अरिंदम में शनिवार को आयोजित माइनिंग कान्क्लेव के दौरान बेजान पत्थरों पर की गई कारीगरी से बनी मूर्तियां और पत्थर शिल्प पर की गई नक्काशी के बाद बने पत्थर उत्पादों की विभिन्न जिलों के माइनिंग बेस्ड उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई ।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रदर्शनी में खरे स्टोन इनस्क्राइबिंग ब्यूटी ऑन स्टोन द्वारा कटनी सैंडस्टोन से निर्मित सुंदर एवं आकर्षक भगवान की मूर्तियां सहित अन्य कलात्मक पत्थर उत्पादों को सराहा। प्रदर्शनी में मंडला की मार्बल और मिनरल्स पर आधारित मृदुकिशोर कंपनी के ग्रेनाइट उत्पादों,आईआरइएल इंडिया लिमिटेड द्वारा सीरियम मेटल, लांथनुम मेटल, टाइटेनियम स्टोन, मैग्नेट, आर ई ऑक्साइड, लैंप एवं एल ई डी फास्फोर का प्रदर्शन, ओजस्वी मार्बल एंड ग्रेनाइट प्राइवेट लिमिटेड मार्बल एवं स्लैब से निर्मित सामग्री, फॉर्च्यून स्टोन लिमिटेड छतरपुर द्वारा छतरपुर बेस्ड विभिन्न प्रकार के ग्रेनाइट के स्लैब, डायनिंग टेबल, टी टेबल, वॉच इत्यादि सामग्री निर्माण के विक्रय एवं प्रदर्शन स्टाल के प्रति लोगों ने दिलचस्पी दिखाई। वहीं जे के सीमेंट द्वारा विभिन्न प्रकार की सीमेंट मैक्स सील, पेंट्स का स्टाल लगाया गया। प्रोपेल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड सेमी मार्बल सीरीज, मृदुकिशोर मार्बल लिमिटेड द्वारा मार्बल से निर्मित सामग्री सहित अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई जो कॉन्क्लेव आयोजन स्थल पर सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही। उत्पादों की लगी प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रही।लोगों ने भी उत्सुकता से प्रदर्शनी के विभिन्न स्टालों को देखा और उनके प्रतिनिधियों से उत्पादों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।माइनिंग कान्क्लेव में लगी प्रदर्शनी में कई नामचीन औद्योगिक इकाइयों, प्रतिष्ठित ब्रांडों के उत्पादों और कई तकनीकी नवाचारों को प्रदर्शित किया गया।















































