
ट्रेनों के स्टापेज़ और स्टेशन में सुविधायें बढाने की मांग,आम आदमी पार्टी ने सौपा ज्ञापन
जबलपुर/सिहोरा: आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियोँ ने पार्टी कार्यलय में बैठक की उसके बाद ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर ज्ञापन सौपा।बैठक में पार्टी के एजेंडा को जनता के सामने ले जाने और सदस्ता अभियान तेज करने का निर्देश प्रदेश और जिला पदाधिकारीयों ने दिया।
ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर सौपा ज्ञापन
आम आदमी पार्टी ने स्टेशन मास्टर को सिहोरा में ट्रेनों का स्टापेज़ बढ़ाने को लेकर डी आर एम जबलपुर के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में मांग है कि सिहोरा रोड स्टेशन से लगे ढीमरखेडा,बहोरीबंद ,पोडा,स्लीमनाबाद,मझौली तहसीलों की आम जनता को यदि बडे श्हरों में यात्रा करना हो तो यात्रियों को जबलपुर या कटनी 4-5 घंटे पहले जाना पडता है जिससे आर्थिक हानि होती है यह कि सिहोरा रोड रेल्वे स्टेशन आसपास के गांव,तहसील,कस्वा की लभगभ 8 लाख जनसंख्या निवासरत है जिसमें व्यापारी,नौकरी,उद्योगपति व बडे शहरों में काम करने वाले मजदूरों को आवागमन में असुविधा होती है यह कि माननीय प्रधानमंत्री की योजना है कि देश के छोटे से छोटे गांव का व्यक्ति यदि बडे शहरों में आवागमन करता है तो उसे सुविधा हो । जिस कारण हमारे सिहोरा तहसील का सिहोरा रोड रेल्वे स्टेशन आदर्श रेल्वे स्टेशन योजना में शामिल किया गया है जिसके तहत सौदर्यकरण किया गया है तथा माननीय प्रधानमंत्री जी की योजना साकार तभी होगी जब आम जन मानस को सिहोरा रोड स्टेशन सवारी गाडियों का ठहराव होगा मांग पत्र में 11201-11202 शहडोल-नागपुर – शहडोल,01754-01755 रीवां-इतवारी -रीवां
22957-22958 जबलपुर सोमनाथ वैरावल एक्सप्रेस , 22177 -22178 महानगरी एक्सप्रेस 11449 – 11450 जबलपुर कटरा वैष्णदेवी एक्सप्रेस, 20151 -20152 सप्ताहिक रीवां पुणे का अतिशीघ्र ठहराव की बात कही गई है । विधानसभा प्रभारी संतोष वर्मा द्वारा बताया गया कि सिहोरा के सामाजिक संगठनों द्वारा बार बार पत्रचार कर सवारी गाडियों के ठहराव की प्रयास किया गया लेकिन आज तक सवारी गाडियों ठहराव नहीं दिया गया सिहोरा क्षेत्र के निवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है अमित विश्व्कर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार,राज्य सरकार ,सांसद क्षेत्रीय विधायक बीजेपी के होने के बाद भी सिहोरा में सवारी गाडियों का ठहराव न हो पाना निराशाजनक बात है ।इस अवसर पर स्टेशन मास्टर से स्टेशन में साफ सफाई, पीने के पानी और खाद्य सामग्री को लेकर भी चर्चा की।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर प्रदेश संगठन मंत्री रामकिशोर शिवहरे, जिलाध्यक्ष ग्रामीण चंद्रमनी वर्मा, महासचिव सौरभ निगम, ग्रामीण अध्यक्ष महिला संगीता विश्वकर्मा, सचिव सुमन पटैल, जिला उपध्यक्ष दिनकर शुक्ला, सिहोरा विधानसभा प्रभारी संतोष वर्मा, जिला उपध्यक्ष संजय पाठक, राजेश अहिरवार, कंछेदी कोल, सुखचैन बेन, नितिन वर्मा, मुन्ना गुप्ता,रणधीर राय,प्रवीण कुमार कुर्मी,मदन मोहन दहायत, अमित विश्वकर्मा,मोहम्मद अमजद मंसूरी सहित सैंकड़ो कार्यकता और पदाधिकारी उ
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।