मदन महल-दमोहनाका फ्लाई ओव्हर सहित 4 हजार 706 करोड़ की 10 सड़क परियोजनाओं का होगा लोकार्पण और शिलान्यास




जबलपुर :जबलपुर में आयोजित समारोह में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री द्वारा चार हजार 706 करोड़ रूपये की लागत से 186 किमी लंबी 10 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जायेगा ,कार्यक्रम शनिवार 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे जबलपुर में आयोजित होगा इस दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं सांसद आशीष दुबे सहित अन्य सम्मानीय जनप्रतिनिधि इस समारोह में मौजूद रहेंगे।
इन परियोजनाओं का लोकार्पण
वहीं समारोह में जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया जायेगा उनमें जबलपुर में सीआरआईएफ से निर्मित दमोह नाका-रानीताल मदनमहल मेडिकल रोड फ्लायओवर, कटनी बायपास का चार लेन चौड़ीकरण, अब्दुल्लागंज-इटारसी खंड में रातापानी वन्यजीव अभ्यारण्य भाग का चार लेन चौड़ीकरण एवं हिरन-सिंदूर खंड में नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण्य भाग का चार लेन चौड़ीकरण का कार्य शामिल है। इसी प्रकार समारोह में जिन परियोजनाओं का शिलान्यास होगा उनमें जबलपुर रिंग रोड के पाचवें पैकेज में अमझर-बरेला चार लेन सड़क निर्माण, रीवा बायपास का चार लेन चौड़ीकरण, सिरमौर से डभौरा खंड का दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ चौड़ीकरण, मंडला से नैनपुर खण्ड का दो लेन पेव्ड शोल्डर के साथ चौड़ीकरण, रीवा-मैहर-कटनी खंड पर सात अंडरपास का निर्माण तथा कटनी-जबलपुर-लखनादौन खंड पर छ: फ्लायओवर व अंडरपास के निर्माण कार्य शामिल है।















































