शराब पीने के लिये रूपयों न देने पर सिहोरा,माढ़ोताल और गोरखपुर में गुंडई

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :शराब पीने के लिये रूपयों न देने पर मारपीट कर गुंडई करने के मामले सिहोरा,माढ़ोताल और गोरखपुर तीन अलग -अलग थाना क्षेत्र में हुए, पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

शराब के लिए रुपये न देने पर मारपीट कर तोड़फोड़ 
पहला मामला थाना सिहोरा का है जहाँ पर दिनंाक 21-8-25 को रात्रि कुंदन मल्लाह उम्र 21 वषर् निवासी मल्लाहनपुरा ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह मजदूरी करता है दिनंाक 21-8-25 को रात लगभग 9-30 बजे कंकाली मंदिर के पास खड़ा था तभी मोंटी चैहान निवासी कंकाली मोहल्ला का आकर उसके साथ गाली गलौज करते हुये उससे शराब पीने के लिये 300 रूपये की मांग करने लगा, उसने रूपये देने से मना किया तो हाथ मुक्कों से मारपीट कर सिर एवं हाथ में चोट पहॅुचा दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। रिपोटर् पर  धारा 296, 119(1), 351(), बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दूसरा मामला 
दूसरा मामला थाना माढ़ोताल का पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 22.08 25 की सुबह सुरेशकुमार चहल उम्र 42 वषर् निवासी ग्राम बडोदी थाना जींद जिला जीद हरियाणा वतर्मान पता जय दुगार् ट्रांसपोटर् कटंगी बाईपास थाना माढोताल ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह चैकीदारी का काम करता है। दिनांक 21.08.2025 के रात्रि लगभग 09.30 बजे वह चैकीदारी करते हुए ट्रांसपोटर् के सामने रोड पर निगरानी कर रहा था तभी कटगी बाईपास तरफ से सविर्स रोड से एक दो पहिया वाहन में तीन लड़के आये अपने वाहन को कुछ दूर खड़ी कर उनमें से दो लड़के उतर कर उसके पास आकर  बोले कि यहाँ क्या कर रहे हो, हमारे पास रुपये नहीं है शराब पीने के रुपये दो, उसने रुपए देने से मना किया दोनों लड़को ने उस पर चाकू से हमला कर हाथ पैर, जांघ में चोट पहुंचा दी कटंगी बाईपास तरफ भाग गये पैदल पैदल पाटन बाईपास तरफ आया जहाँ एक आटो से सीधे विक्टोरिया अस्पताल जाकर अपना ईलाज कराया । लड़को की उम्र 20 से 25 साल के करीब रही होगी । रिपोटर् पर धारा 296, 118(1), 119(1) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
तीसरा मामला 
वहीं तीसरा मामला थाना गोरखपुर का है जहां पर दिनांक 22/8/25 को हरजोत सिंह उम्र 28 वषर् पंसारी मोहल्ला रतन कालोनी ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह टेन्ट हाउस का व्यापार करता है आज दिनांक 22.08.25 के लगभग 1 बजे वह एवं उसका बडा भाई हरप्रीत सिह अपनी कार से हाँडा पेट्रोल पंप के बाजू से निकल रहे थे कार को वह चला रहा था तभी मोहल्ले का राजबीर आनन्द अपने पाकिर्ंग के पास एकदम से आवाज लगाकर बीच रास्ते में आकर उसकी कार के सामने खड़े होकर कार को रुकवा लिया और उससे  शराब पीने के लिए 1000 रूपये मागने लगा , उसने रुपये देने से मना किया तो गाली गलौज करने लगा, उसने एवं भाई हरप्रीत ने गाली देने से मना किया तो उसके साथ हाथ घूसों से मारपीट कर सिर में चोट पहुंचा दी हरबीर आनन्द हाथ मे कडा पहनता है बोला रिपोटर् की तो जान से खत्म कर दूंगा। रिपोटर् पर धारा 296,115(2), 126(2), 119(1),351(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें