ओवरलोड वाहनों पर नही कारवाई, छोटे वाहनों तक सीमित पुलिस का चेकिंग अभियान




सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद– तहसील मुख्यालय के मुख्य तिराहे पर प्रतिदिन सुबह व शाम को रेत व मार्बल ओवर वर्डन से ओवरलोड डंपर धमाचौकड़ी मचा रहे है।मुख्य तिराहे पर आवागमन शाम की समय ज्यादा रहता है।जहां इन ओवरलोड वाहनों की धमाचौकड़ी से हादसों का डर बना रहता है।साथ ही आवागमन प्रभावित होता है।पूर्व मैं इन ओवरलोड वाहनों के कारण सड़क हादसे हो चुके है।लेकिन परिवहन में लगे ओवरलोड वाहनों पर स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिससे यह ओवरलोड वाहन दो पहिया वाहनों के साथ ही अन्य राहगीरों की जान को आफत में डाल रहे है। नियमित रूप से ओवरलोड रेत व मार्बल वर्डन परिवहन करने वाले इन वाहनों पर स्थानीय पुलिस की नजर नहीं पड़ रही है क्या।अगर पड़ रही है तो फिर कारवाई क्यो नही की जारही है।बस मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पुलिस सिर्फ छोटी वाहनों तक चेकिंग अभियान और चालानी कार्रवाई सीमित रह गई है।कारवाई न होने से बेख़ौफ़ वाहन संचालित हो रहे है।साथ ही क्षेत्र की सड़को के परखच्चे उड़ने लगे है।
इनका कहना है– सारिका रावत तहसीलदार
स्लीमनाबाद के मुख्य तिराहे से रेत व मार्बल वर्डन ओवरलोड किये डंपरों से परिवहनों किया जा रहा तो चेकिंग अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों पर कारवाई की जाएगी।















































