
रिटायर फौजी की बेटी की नौकरी लगवाने के नाम पर हड़प लिए लाखों रुपये
जबलपुर :एक रिटायर फौजी की बेटी की नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रूपये लेकर हडपने वाले के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
यह है पूरा मामला
मामला रांझी थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चित्तरंजन घोष उम्र 55 वषर् निवासी कुलिया जिला मुशीर्दाबाद पश्चिम बंगाल ने लिखित शिकायत की कि वह सेना से वषर् 2018 में सुबेदार पद से सेवानिवृत्त हुआ है कमल कुमार शाह उसके मित्र है जो सेना से वषर् 2019 में रिटायर हुए हैं। जुलाई 2025 मे कमल कुमार शाह ने उसेे बताया कि लखनऊ में उसके साथ भूतपूवर् लांस नायक राजेश कुमार राजभर निवासी जबलपुर ने ट्रेनिंग किया था जिसने बताया था कि 506 आमीर् वकर्शाप मे एलडीसी की नौकरी निकली है यदि कोई अपना परिचित हो तो बताना आमीर् अधिकारियों से मिलकर नौकरी लगवा दूंगा। उसने कमल कुमार शाह के फोन से दिनांक 19-07-2025 को अपनी बेटी की नौकरी लगवाने के लिए जबलपुर निवासी राजेश राजभर से बात की तो उन्हौंने कहा कि आमीर् के अधिकारियो से मैने बातचीत की तो उन्होने मुझसे 5 लाख 50 हजार रूपये की माँग की है, उसने बेटी के भविष्य को ध्यान रखते हुए राजेश राजभर से रूपये कम करने को कहा तो राजेश राजभर ने बाद में बताया कि आमीर् अधिकारियो से बातचीत हो गई है 4 लाख 75 हजार रूपये मे मान गए है। उसने राजेश से रूपयांे की सिक्योरिटी की बात कही तो बोला कि जबलपुर मड़ई मे मेरा घर है फौज से रिटायर हूँ हर महीने मेरी 40 हजार रूपये पेंशन आती है वह राजेश की बातांे पर विश्वास कर राजेश के कहे अनुसार दिनांक 23-07-2025 से 1-07-2025 तक अपने फोन पे के माध्यम से किस्तों मे राजेश राजभर के फोन पे पर 265000 रूपये दिए थे दिनांक 02-08.-025 को राजेश ने अपने व्हाट्स एप से उसके व्हाट्सएप पर उसकी बेटी के नाम का ज्वाइनिंग लेटर भेजकर कहा कि आपकी बेटी की नौकरी लग गई है लेटर डाक से आपके घर पहुंच जाएगा। जबलपुर 506 आमीर् वकर्शाप मे ज्वाइन करना है आप बाकी रूपये भी ट्रांसफर करवा दीजिए तो उसने दिनाक 06-08-2025 को राजेश की पत्नी ममता राजभर के फोन पे पर 95000 रूपये एवं एटीएम मशीन से उनके एसबीआई खाता में 1,05,000 रूपये ट्रांस्फर कर दिए थे। जिसके बाद राजेश का मोबाइल फोन बंद हो गया। उसने जानकारी प्राप्त की पता चला कि राजेश राजभर जबलपुर मे कई लोगों से नौकरी लगावाने के नाम पर धोखाधडी किया है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है एवं जबलपुर आकर 506 आमीर् वकर्शाप आकर पता किया उक्त ज्वाइनिंग लेटर फजीर् होना पाया गया। राजेश राजभर द्वारा उसकी बेटी की 506 आमीर् वकर्शाप मे एलडीसी की नौकरी लगवाने के नाम पर फजीर् ज्वाइनिंग लेटर भेजकर उससे कुल 4 लाख 65 हजार रूपये की धोखाधडी की गई है।वहीं पुलिस ने आवेदन पत्र के अवलोकन से आरोपी राजेश राजभर निवासी मड़ई बिहारी मोहल्ला थाना रांझी द्वारा चित्तरंजन घोष की बेटी कों नौकरी दिलवाने के नाम पर कूटरचित नियुक्ति प्रमाण पत्र भेजकर धोखाधड़ी कर कुल 4 लाख 65 हजार रूपये हड़पना पाया जाने से दिनंाक 21-8-25 को आरोपी राजेश राजभर के विरूद्ध को धारा 318(4), 336(3) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।