शांति समिति की बैठक में त्योहारों को शांति से मनाने की अपील

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, गणेश उत्सव, ईद मिलादुन्नवी और आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर आज शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्‍याय की मौजूदगी में संपन्न हुई इस बैठक में त्यौहारों को देखते हुये साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, यातायात एवं सुरक्षा के मुद्दों पर विस्तार पर चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में कहा गया कि गणेश उत्सव और ईद मिलादुन्नवी के त्यौहार सिर्फ हिन्दू और मुस्लिम समाज के नहीं बल्कि सभी धर्मों और समुदाय के हैं। संस्कारधानी की गौरवशाली परंपरा के अनुसार इन त्यौहारों को शांति, सद्भाव और उत्साह से मनाया जाएगा।बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने त्यौहारों के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ-साथ आवारा पशुओं को हांका गैंग लगाकर मुख्य मार्गों से हटाने का सुझाव भी सदस्यों ने दिया। बैठक में कहा गया कि इस बार ईद मिलादुन्नबी 5 सितम्‍बर तथा अनंत चर्तुदशी 6 सितम्‍बर को है। अत: जुलूस मार्ग पर किसी तरह का व्यवधान न पैदा कर सके इसके लिये समुचित बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जाये।बैठक में प्रशासन से आग्रह किया गया कि विगत वर्षों के दौरान की गई व्‍यवस्‍थाओं की तरह ही इस बार भी पर्वों के दौरान सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित किया जाये।

त्यौहारों की अग्रिम शुभकामना

बैठक में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने शांति समिति के सदस्यों को त्यौहारों की अग्रिम शुभकामना दी। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से बैठक में मिले सभी सुझावों को महत्वपूर्ण बताया। श्री सक्सेना ने गणेश उत्सव और ईद मिलादुन्नवी पर सभी जरूरी प्रशासनिक व्यवस्थायें करने का आश्वासन शांति समिति के सदस्यों को दिया। उन्‍होंने शांति समिति के बैठक में कहा कि त्‍यौहार सभी के लिए होते हैं। समिति के सदस्‍यों को त्‍यौहारों को लेकर इस तरह का माहौल बनाने का प्रयास करें कि समाज के सभी वर्ग और धर्म के लोग इनमें परिवार के साथ शामिल हो। इससे अनुशासन भी बना रहेगा और लोग सभी त्‍यौहारों का आनंद भी ले सकेंगे। उन्‍होंने कहा कि 18 सितम्‍बर को राजा शंकरशाह-कुंवर रघुनाथशाह के बलिदान दिवस पर भी समिति ने सुझाव दिया है, वह सारी व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित की जायेंगी।पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्‍याय ने शांति समिति के सदस्यों को त्यौहारों के दौरान सुरक्षा के समुचित इंतजामों का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि थाना स्‍तर पर व्‍यवस्‍थाओं को लेकर इसकी बैठक की जायेगी। अशांति पैदा करने के प्रयास करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सदस्यों से भी आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति-सद्भाव बनाये रखने की जिम्मेदारी संभाले और प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों से निरतंर सम्पर्क में रहें।शांति समिति की बैठक में नगर निगम कमिश्‍नर श्रीमती प्रीति यादव, अपर कलेक्टर मिशा सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कलादगी, सभी एसडीएम, सभी संबंधित विभागों के अधिकारी, पूर्व मंत्री सुश्री कौशल्या गोंटिया, कदीर सोनी, हाजी मकबूल अहमद रजवी, मो. ताहिर खान, रज़ा सराफ, मुकेश राठौर, मुबारक कादरी, नीरज परस्‍ते, प्रमोद पटेल, साबिर उस्‍मानी, प्‍यारे साहब, मुकेश राठौर, शरण चौधरी तथा अन्य सभी सदस्य मौजूद थे। 

 


इस ख़बर को शेयर करें