खबर का असर,स्वास्थ्य विभाग ने सील की खितौला की उसमानी क्लीनिक




जबलपुर :इंडिया पोल खोल की खबर का असर हुआ है स्वास्थ्य विभाग ने आज खितौला की उसमानी क्लीनिक को सील करते हुए कार्यवाही की है, गौरतलब है की 8 अगस्त 2025 के दिन हमारे द्वारा खितौला में पुट्ठी करने वाला बना गुप्त रोग विशेषज्ञ, शीर्षक से खबर लगाई गई थी उसके बाद हरकत में आये स्वास्थ्य विभाग ने आज कार्यवाही करते हुए उसमानी क्लिनिक को सील कर दिया है।
यह है मामला
दरसअल खितौला रेलवे फाटक के समीप गुप्त रोग के इलाज का बोर्ड लगाकर क्लीनिक में पुट्ठी करने वाले सहित एक और लड़के को बैठाकर उसमानी क्लिनिक के नाम से चल रही थी क्लिनिक दिल्ली के फिरोज खान के नाम पर संचालित हो रही थी,इसकी खबर को हमारे द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था जिसपर संज्ञान लेते हुए जबलपुर सीएमएचओ संजय मिश्रा ने सीबीएमओ आर्शिया खान को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे,
उसमानी क्लीनिक सील
जबलपुर सीएमएचओ संजय मिश्रा के निर्देश पर सिहोरा सीबीएमो आर्शिया खान,नायब तहसीलदार जगभान सिंह उइके सहित स्वास्थ विभाग की टीम ने उसमानी क्लीनिक में छापामार कार्यवाही की इस दौरान स्वास्थ्य विभाग को न क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन मिला न ही डॉक्टर न दवाई सीबीएमो का कहना है की रजिस्ट्रेशन न होने की बजह से क्लिनिक को सील कर दिया गया है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग को उसमानी क्लीनिक में खुद को डॉक्टर का असिस्टेंट बताने वाला कुशल कुशवाहा मिला,इतना ही नहीँ क्लिनिक में दवाई की जगह चूर्ण मिला जिसका जिक्र हमने पहले ही खबर में लिखा था।सीबीएमो का कहना है की अब आगे की कार्यवाही सीएमएचओ और एसडीएम के निर्देश पर होगी ।
सप्ताह में एक दिन खुलती थी क्लीनिक
बताया जा रहा है की खितौला में दिल्ली का रहने वाला फिरोज खान का दावा है की वो डॉक्टर है और उनके पास सब डिग्री हैं,लेकिन सूत्रों की मानें तो खितौला की क्लीनिक कुशल कुशवाहा द्वारा चलाई जा रही है जो की शहडोल का रहने वाला है जिसकी जस्ट डायल सहित पुरानी fb की यदि जांच करें तो यह खुद को डॉक्टर लिखता है लेकिन ये बहुत कम पढा लिखा है,और गुप्त रोगियों के रोग के इलाज के नाम पर धड़ल्ले से रुपये लूट की जा रही थी।वहीं सूत्रों की मानें तो फिरोज खान दिल्ली वाले ने मध्यप्रदेश में अलग -,अलग नाम से अनगिनत क्लिनिक खोल रखी है, जिसकी एक ब्रांच खितौला रेलवे फाटक के पास के समीप किराये के मकान में हर शुक्रवार के दिन खोल कर धड़ल्ले से कुशल कुशवाहा को डॉक्टर के रूप में पेश कर गुप्त रोगों के ईलाज के नाम पर लोगों से रुपये लूट रहा था,इतना ही नहीं क्लिनिक के हाल देखें गए तो अंदर पर्दे के पीछे अंदर डब्बे में बेर के परचून जैसे चूरन रखे मिले थे सूत्रों की मानें तो यही दवाई ये लोग 2 से 5 हजार रुपये में गुप्त रोगियों को देते थे और लोगों से जमकर रुपये ऐंठते थे ।अब देखना होगा कि स्वास्थ्य विभाग आंगे और क्या कार्यवाही करता है ?















































