जबलपुर,पनागर,सिहोरा और पाटन राजस्व अनुभाग में सफाई साथी आपके द्वार अंतर्गत बैठक संपन्न




जबलपुर, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी जबलपुर, पनागर, सिहोरा एवं पाटन की अध्यक्षता में आज स्वच्छता संस्कार सफाई साथी आपके द्वार अंतर्गत बैठक की गई। जिसमें संबंधित जनपद के जनपद सीईओ, बीईओ, बीआरसी, सीडीपीओ एवं ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन उपस्थित रहे। इस दौरान ब्लॉक समन्वयक द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से प्रेजेंटेशन माध्यम से जानकारी दी गई।बैठक में अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों ने कहा कि स्कूल, आंगनवाड़ी, ग्राम पंचायत भवन एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर ऑनलाइन डिमांड कर बुकिंग कर संस्था का शौचालय सफाई सुनिश्चित करें। सफाई साथियों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि सफाई उपरांत सफाई साथियों को निर्धारित दर नगद या ऑनलाइन उनके खाते में ट्रांसफर किया जाए और उनसे भुगतान की रिसिप्ट भी प्राप्त किया जाये।















































