24 हजार रुपये की घूस लेते हुए पीएचई कार्यपालन यंत्री और लेखापाल eow के शिकंजे में 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : पीएचई कार्यपालन यंत्री और लेखापाल को 24 हजार घूस लेते हुए eow ने गिरफ्तार कर लिया है,कार्यपालन यंत्री और लेखापाल ने हैंडपंप मेंटेनेंस का बिल पास करने की एवज में घूस की मांग की थी।

यह है मामला 

आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने बुधवार को पीएचई विभाग में पदस्थ कार्यपालन यंत्री शरद कुमार सिंह को 24 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। EOW की टीम ने अकाउंटेंट क्लर्क विकास पटेल को भी पकड़ा है। कार्यपालन यंत्री ने हैंडपंप मेंटेनेंस का बिल पास करने के लिए ठेकेदार से रिश्वत मांगी थी। उल्लेखनीय है कि दमोह के रहने वाले ठेकेदार रोहित बरौलिया ने सिहोरा ब्लॉक में हैंडपंप मेंटेनेंस का काम लिया था। जिसे पूरा करने के बाद उन्होंने दमोह नाका स्थित मुख्य कार्यालय में 2 लाख 47 हजार रुपए का बिल लगाया था।बिल पास करने के लिए कार्यपालन यंत्री द्वारा 10% रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत रोहित ने जबलपुर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो के एसपी अनिल विश्वकर्मा से लिखित में शिकायत दी।
शिकायकर्ता का कहना है कि उसने सिहोरा ब्लॉक के कई क्षेत्रों में हैंडपंप मेंटेनेंस का काम किया था। उसका बिल पास करवाने के लिए कार्यपालन यंत्री शरद कुमार सिंह और क्लर्क विकास पटेल 24 हजार रुपए मांग रहे थे। शिकायत का सत्यापन करने के बाद बुधवार दोपहर को EOW ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।

 


इस ख़बर को शेयर करें