पुलिस ने बनाई चाकूबाजों की काली कुंडली,थमाये जा रहे लाल नोटिस

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – जिले मे इन दिनों अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है!हत्याएं, लूट, चेन स्नेचिंग, चाकूबाजी की घटनायें बेखौफ अंदाज मे अंजाम दी जा रही है!बात बात पर चाकू चलाकर यहाँ की धरती को खून से लाल करने वाले अपराधियों को अब जिले की पुलिस लाल नोटिस (रेड नोटिस )थमा रही है!एसपी के अभिनव प्रयोग के तहत थाना स्लीमनाबाद मे थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने ऐसे अपराधियों को रेड नोटिस मंगलवार को थाने मे बुलाकर थमाये!

लाल नोटिस ने उड़ाये होश

जिले मे एक साल के भीतर अभी तक की चाकूबाजी की घटनाओं को देखते इन पर नियंत्रण के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा अभिनव प्रयोग किया गया है!जिसके तहत ऐसे अपराधियों की आपराधिक कुंडली तैयार की गई है ओर उनके खिलाफ नकेल कसने का काम शुरू हो गया है!स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने बताया कि पुलिस ने चाकू बाजों के आपराधिक कृत्यों को लेकर डोजियार तैयार किया गया है!जिसमें उनके अपराधों की जानकारी सहित, उनके आधार नंबर, ड्रायविंग लायसेंस, बैंक खातों, राशन कार्ड, मोबाइल की ईएमआई नंबर, मोबाइल नंबर सहित उनके नजदीकी रिश्तेदारों के नाम पते व संपर्क नंबर आदि दर्ज किये गये है!ताकि भविष्य मे किसी तरह की कोई वारदात करने पर आसानी से पकड़ा जा सके!
नोटिस देने के साथ ही डोजियार भरने का काम भी तेजी से चल रहा है!ऐसे अपराधियों पर फिलहाल 107,110 के तहत प्रतिबँधात्मक कार्रवाई की जा रही है!जिसके लिए उन्हें थाने मे तलब कर लाल रंग के कागज पर तैयार नोटिस थमाये जा रहे है!जिसमें उसके अपराधों का उल्लेख करते हुए उसे पेशी दिनांक पर सक्षम न्यायलय मे उपस्थित होने का आदेश दिया गया है!

इनका कहना है -आकांक्षा चतुर्वेदी एसडीओपी स्लीमनाबाद

पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अनुभाग अंतर्गत आने वाले सभी थाना के थाना प्रभारियों को चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने इस अभियान पर तेजी से काम करने आदेशित किया गया है!
जिसके तहत थानो मे ऐसे अपराधियों को बुलाकर रेड नोटिस देने के साथ डोजियार तैयार करने का क्रम शुरू हो गया है!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें