हजारों साधकों ने निकाली ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा




भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा :परम पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की पावन प्रेरणा से देश भर के 750 जिला केंद्रों पर स्वंत्रता दिवस के पावन पर्व पर विराट तिरंगा यात्रा का आयोजन सम्पन्न हुआ । इसी कड़ी में हजारों साधकों ने साध्वी प्रतिमा बहन और साध्वी रेखा बहन के सानिध्य में तिरँगा यात्रा की शुरुआत लिंगाआश्रम से कर लिंगा बस स्टैंड , इमलीखेड़ा चौक, चन्दनगाँव , ELC चौराहा होते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त हुई ।
15 किलोमीटर की इस तिरँगा यात्रा में सभी साधक अपने – अपने वाहनों से निकलकर देश भक्ति और गुरु भक्ति से ओत – प्रोत गीत एवं भजन कीर्तन गाते रहे । इस तिरंगा यात्रा का नगर वासियों ने जगह – जगह भव्य स्वागत किया । लोग दबी जुबान से यह भी कहते दिखे की एक और सनातन संस्कृति के रक्षक संत पूज्य बापूजी पर अत्याचार की हद हो गई ! वहीं उनके शिष्य आज भी देश भक्ति की सेवा हो , या समस्त मानव जाति के कल्याण की सेवा हो या सनातन संस्कृति के पतन को रोकने की सेवा हो ; सभी सेवाओ में तन मन धन न्यौछावर कर सेवा करते हैं । रैली के समापन पर सभी शहीदों को नमन किया गया । तिरंगा यात्रा के दौरान आश्रम से प्रकाशित *47 हजार* *ऋषि प्रसाद* का निशुल्क वितरण किया गया । इधर गुरुकुल में भी भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ । गुरुकुल के विद्यार्थियों ने स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पर शानदार पी टी परेड प्रस्तुत की जिसे जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने पुरुस्कृत किया। इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , सुभाष इंगले , अशोक कराड़े , कैलाश राउत , गोवर्धन मालवीय ,रायमेन सर,मनी ,तुला पटेल , गुड्डू चौरे, रामराव लोखंडे , नारायण ताम्रकार ,विलाश घोगें, कुबेरजी सुरज माहोरे ,ओम साहू शांताराम पवार लिंगा महिला समिति की अध्यक्ष ललिता घोंगे , प्रीति सोंनारे , विमल शेरके , कांता लोखंडे आदि ने अपनी – अपनी सेवाएं दी ।















































