संस्कृत केवल एक भाषा ही नहीं, बल्कि संस्कार करती है प्रदान




सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : संस्कृत भारती द्वारा आयोजित संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम समूचे कटनी जिले मे आयोजित किया गया!जिसके तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये! जिसमें प्रथम दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्लीमनाबाद में छात्रों द्वारा तिलक बंधन एवं द्वितीय दिवस व्याख्यान माला तथा रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा के दिन संस्कृत दिवस के उपलक्ष में महिला मंडल द्वारा सिंह वाहिनी मंदिर में वेद पूजन के पश्चात रामायण का आयोजन किया गया तथा संस्कृत सप्ताह के समापन अवसर पर सिलिकोबाइट कॉलेज कटनी में विधि विभाग के छात्रों के साथ अल्प व्याख्यान माला का आयोजन किया गया!
जिसमें विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य पंडित प्रदीप त्रिपाठी रहे!जिसमें कॉलेज के संचालक डॉक्टर पारस जैन, संस्कृत भारती कटनी जिलाध्यक्ष अध्यक्ष डॉ दिलीप त्रिपाठी द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए संस्कृत के महत्व पर प्रकाश डाला गया!कहा कि हम सभी भारतवासी संस्कृत के अध्ययन के उपरांत केवल वेदांग ही नहीं अन्य शास्त्रों को पढ़ने एवं समझना की क्षमता का विकास होता है! संस्कृत केवल एक भाषा ही नहीं बल्कि संस्कार प्रदान करने वाली अभिव्यक्ति है!देववाणी संस्कृत को जनवाणी के रूप मे स्थापित करने व्यापक स्तर पर संस्कृत भारती के द्वारा प्रसार किया जा रहा है!संस्कृत भारती संस्कृत भाषा मे निहित ज्ञान भंडार के संरक्षण, संवर्धन, विकास ओर प्रचार का कार्य कर रही है!संपूर्ण कटनी जिले में यह आयोजन प्रांत संगठन मंत्री डॉ मनोज पांडे के निर्देशन में अनेकों जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया!















































