नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, धूमधाम से मना भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव ;स्लीमनाबाद– नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की।हाथी घोड़ा पालकी मदन गोपाल की।मथुरा मैं जन्मे कन्हैया यशोदा घर बाजे बधाइया।ऐसे एक से बढ़कर एक मंगलमय गीतों की गूंज के बीच भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मना।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर समूचे बहोरीबंद विकासखण्ड क्षेत्र के श्रीकृष्ण मंदिरों मैं शनिवार को दिनभर विविध धार्मिक कार्यक्रम का सिलसिला जारी रहा।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों को भी आकर्षक साज-सज्जा से सुसज्जित किया।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्लीमनाबाद स्थित सिंहवाहिनी मंदिर मे विराजित भगवान श्रीराधे-कृष्ण का भव्य श्रृंगार किया।प्रात 9 बजे बाल गोपाल का अभिषेक किया गया ।साय 3 बजे महिला मंडल के द्वारा भजन-संकीर्तन के साथ रामचरित मानस पाठ किया गया।
वही रात्रि बजरंग रामायण मंडल के द्वारा रामचरित मानस पाठ गायन किया गया!साथ ही महाआरती कर प्रसाद वितरण वितरण किया गया।हरिदास ब्रजधाम कोहका मैं भी विशाल भंडारा आयोजित हुआ।जहाँ बड़ी संख्या लोगो ने पहुँचकर प्रसाद ग्रहण किया।

गोविंदा आला रे आला, कृष्ण भक्ति मे डूबे नजर आये स्कूली बच्चें

स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गोकुल जैसी अनुभूति साकार हुई । मंदिर हो या फिर स्कूल, चहुंओर कृष्ण भक्ति की ऐसी बयार बही कि नन्हे-मुन्ने बच्चे भी उसमें डूबे नजर आयें!राज्य शासन के आदेशानुसार ऐसा ही नजारा सरकारी व निजी स्कूलों मे शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मे देखने को मिला!कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित हुई!बच्चों में मटकी फोड़ने की उत्सुकता देखकर सभी हैरान रह गए। हाथों में बांसुरी व सिर पर मोर मुकुट लगाए बच्चे कृष्ण का रूप धरकर पहुंचे। वहीं कई बालिकाओं ने राधा रानी का भी रूप धरा। इस दौरान कृष्ण के जीवन पर आधारित लीलाओं का मंचन भी किया गया!बच्चों ने कृष्ण भजनो पर मनमोहक प्रस्तुति दी!इस दौरान पूरा माहौल कृष्णमय हो गया!

सांदीपनि स्कूल स्लीमनाबाद मे आयोजित हुए कार्यक्रम 

जन्माष्टमी पर्व पर सांदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्लीमनाबाद मे मटकी फोड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 21 बच्चे एवं शिक्षको ने भाग लिया!इसके बाद भगवान कृष्ण के जीवन चरित्र पर ब्याख्यान माला का आयोजन किया गया!इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक डॉ दिलीप त्रिपाठी, सत्यनारायण तिवारी,अखिलेश पांडे, कल्पना गडारी, सविनय तिवारी, जितेंद्र पटेल, चमन रजक आदि लोग उपस्थित रहे!प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे जो  प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए!

विराजित हुई श्रीकृष्ण प्रतिमाएं

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ग्रामीण अंचलों मैं सार्वजनिक समितियों के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमाओं को विराजित किया गया।जहां 10 दिनों तक भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति आराधना मैं लोग रमे रहेंगे।वही घरो मैं भी भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमाये विराजित की गई।

 


इस ख़बर को शेयर करें