रोहिणी नक्षत्र मे मनेगा भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव, कान्हा की पोशाक ,पालना,और मुकुट से सजे बाजार




सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद: भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 16 अगस्त शनिवार यानि आज भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन यानि जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा।खास बात यह है कि इस बार वे सभी दुर्लभ संयोग रहेंगे जो कान्हा के जन्म के समय रहे थे।पंडित दिलीप त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष जन्माष्टमी पर कई वर्षों बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बना है,जो बहुत ही दुर्लभ है।भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र की मध्य रात्रि में होगा।जन्माष्टमी पर अर्ध कालीन तिथि,रोहिणी नक्षत्र,वृष के चंद्रमा का दुलर्भ संयोग बन रहा है।पहली बार ये तीनो संयोग एक साथ बन रहे है।साथ ही जयंती योग भी बन रहा है।इस वर्ष जयंती योग के दिन शनिवार पड़ रहा है जो अति उत्कृष्ट दिन है।जयंती योग की जन्माष्टमी के दिन व्रत, अर्चना और उत्सव से कई गुना लाभ मिलता है।भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व जन्माष्टमी मनाने के लिए स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र के मंदिरों मैं तैयारियां शुरू हो गई है।सिंहवाहिनी मंदिर,बांके बिहारी मंदिर, हरिदास ब्रजधाम कोहका,खिरहनी स्थित जगदीश धाम मंदिर,कौड़िया स्थित श्रीराम जानकी मंदिर मे तैयारियां की जा रही है ।
स्लीमनाबाद स्थित सिंहवाहिनी मंदिर मे जन्माष्टमी पर्व पर शनिवार को सुबह 9 बजे बाल गोपाल का अभिषेक,3 बजे महिला मंडल के द्वारा रामायण व भजन कीर्तन,रात्रि 9 बजे रामायण व भजन संध्या व 12 बजे नन्दलाल का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।वहीं लघु वृन्दावन धाम बांधा इमलाज मैं भी जन्माष्टमी का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा।
कान्हा की पोशाक से बाजार गुलजार
जन्माष्टमी के मौके पर लड्डू गोपाल को पहनाई जाने वाली पोशाक, पालना, बाँसुरी, मुकुट,मोरपंख व सजावट सामग्री आदि के लिए स्लीमनाबाद मैं बाजार भी सज गए है।लोगो ने इसकी खरीददारी भी शुरू कर दी है।वहीं तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत इमलिया मैं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार को विशाल दंगल आयोजित किया जाएगा।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल दंगल शनिवार को 3 बजे से आयोजित किया जाएगा।















































