
बस लूटने के पहले ही पुलिस ने दबोचा,5 आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर :यात्री बस की सवारियों को लूटने की योजना बनाते हुये 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 1 देशी कट्टा,4 कारतूस डंडा, तलवार, राड, एवं घटना में प्रयुक्त कार जप्त करते हुए कार्यवाही की है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना पाटन अंतर्गत दिनांक 14-8-25 की रात्रि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सुक्कू लोधी निवासी कटरा बेलखेड़ा अपने अन्य 4 साथियों के साथ महुआखेड़ा रोड़ किनारे कॉलेज के पास काले रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 35 सीए 3507 में बैठकर घातक हथियार देशी कट्टा, रॉड, डंडा तलवार आदि लिये हुये रात में पाटन होकर जबलपुर भोपाल इंदौर जाने वाली यात्री बस को रास्ते में रोककर बस मंे डकेती/लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं।वहीं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाटन गोपिन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में योजनाबद्ध तरीके से पुलिस बल की 2 पार्टियां बनाकर मुखबिर के बताये स्थानमहुआखेड़ा रोड किनारे कॉलेज के पास दबिश दी गई। छिपकर बात सुनने पर स्विफट कार में बैठा सुखदेव अपने साथियों के साथ यात्री बस को रास्ते में स्पीड ब्रेकर के पास रोककर यात्रियों को लूटने की बात कर रहा था । घेराबंदी कर कार में बैठे व्यक्तियों को पकडा, नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः नवल सिंह पिता टेक सिंह लोधी उम्र 31 वर्ष, आशीष लोधी पिता गिरवर सिंह लोधी उम्र 31 वर्ष दोनों निवासी ग्राम मढपिपरिया, महेन्द्र सिंह लोधी पिता नन्हे भाई लोधी उम्र 36 वर्ष निवासी भमक पड़रिया, सुखदेव सिंह उर्फ सुक्कू लोधी पिता मेन सिंह लोधी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कटरा बेलखेड़ा तथा कार चालक ने अपना नाम मुकेश लोधी पिता स्व. गोविन्द सिंह लोधी उम्र 24 वर्ष निवासी सुराही बिल्डिंग के पास अधारताल बताये, सभी अपने पास घातक हथियार रखे हुये थे पूछताछ पर सभी ने पाटन होकर निकलने वाली यात्री बस में डकेती डालने की योजना बनाना स्वीकार किये आरोपी नवल सिंह लोधी के कब्जे से डंडा, आशीष लोधी के कब्जे से लोहे की रॉड, महेन्द्र सिंह लोधी के कब्जे से बेसबाल का डंडा, मुकेश लोधी के कब्जे से तलवार एवं स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 35 सीए 3507 एवं सुखदेव सिंह उर्फ सिक्कू लोधी के कब्जे से देशी कट्टा एवं 4 कारतूस जप्त करते हुये सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 310(4), 310(5) बीएनएस तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका
डकैती की योजना बनाते हुये आरोपियों को अस्त्र शस्त्र के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी गोपिन्द सिंह, उप निरीक्षक अरविन्द सिंह राजपूत, उप निरीक्षक आकाशदीप, प्रधान आरक्षक विनय, आरक्षक गंगाराम, धनंजय, रिंकेश पाठक, रिंकू यादव, दीपक, रामगोपाल, विनय की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।