उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने शहडोल में फहराया तिरंगा, भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन




कृतार्थ सिंह शहडोल: स्वतंत्रता दिवस के 78वें अवसर पर शहडोल के गांधी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस गौरवपूर्ण अवसर पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे, जिनमें जिले के दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से आए लोग भी शामिल थे.उपमुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली. इस परेड में पुलिस बल के साथ-साथ एनसीसी कैडेट्स और स्काउट गाइड के जवानों ने भी हिस्सा लिया. परेड का शानदार प्रदर्शन देखकर दर्शकों में देशभक्ति का जोश भर गया.समारोह के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों और निजी संस्थाओं द्वारा झांकियां भी निकाली गईं. इन झांकियों में सरकार की विभिन्न योजनाओं और सामाजिक संदेशों को खूबसूरती से दर्शाया गया था. इसके अलावा, स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया.इस समारोह में शहडोल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर, और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं, बड़ी संख्या में रिटायर्ड फौजी और पुलिस अधिकारी भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए उपस्थित थे. पूरे कार्यक्रम का संचालन बेहद व्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की. उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला ने अपने संबोधन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रदेश के विकास में हर नागरिक से योगदान देने की अपील की.















































