आंख में मिर्ची डालकर कलेक्शन एजेण्ट के साथ लूट,बैग में रखे एक लाख रुपये से ज्यादा की रकम के साथ टैबलेट, चाजर्र और बायो मैट्रिक मशीन ले गए लुटेरे 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर ;जिले में चोरी लूट और डकैती जैसे अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, ताजा मामला भेडाघाट थाना क्षेत्र का प्रकाश में आया है जहाँ पर कलेक्शन एजेण्ट की आंख में मिर्ची डालकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया,साथ ही एजेंट की बैग में रखे एक लाख रुपये से ज्यादा की रकम के साथ टैबलेट, चाजर्र और बायो मैट्रिक मशीन लुटेरे लूटकर फरार हो गए।

यह है मामला 

मामला थाना भेडाघाट का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 13/08/25 की लगभग 20/30 बजे विष्णु पाल उम्र 20 वषर् निवासी ग्राम पिण्डरई पांजी थाना तेन्दूखेड़ा जिला दमोह वतर्मान पता गुरु कुल स्कूल के पीछे किराये का मकान धनवंतरीनगर थाना संजीवनीनगर ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह इंडसइंड बैंक से मजर् भारत फाईनेंस कंपनी धनवंतरीनगर में संगम मैनेजर (कलेक्शन एजेंट) का कायर् करता है अलग अलग दिनो में अलग अलग जगहो में जाकर महिलाओ के समूह से कंपनी द्वारा दिये गये लोन की किश्त का कलेक्शन कर कंपनी में लाकर जमा करता है बुधवार के दिन थाना भेडाघाट क्षेत्रान्तगर्त ग्राम बहदन, सिलुआ एवं जमुनिया मे बनाये गये समूहो से कलेक्शन करता है दिनांक 13/08/25 की सुबह लगभग 07/30 बजे अपनी हीरो कंपनी की मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 34 जेड एफ 1402 से धनवंतरी नगर से रवाना होकर ग्राम बहदन सेंट्रल आईडी वाले समूह से 25,508 रूपये का कलेक्शन किया बाद ग्राम बहदन सेंट्रल आईडी वाले समूह से 39,410 रूपये का कलेक्शन किया बाद ग्राम सिलुआ सेंट्रल आईडी क्रमांक 2814022 वाले समूह से 58,811 रूपये का कलेक्शन किया तत्पश्चात् ग्राम जमुनिया सेंट्रल आईडी वाले समूह से 13,920 रूपये का कलेक्शन किया इस प्रकार कुल कलेक्शन 1,37,649 रूपये कलेक्शन की रकम एवं कंपनी द्वारा प्रदाय किया गया सैमसंग कंपनी का टैबलेट , अंगूठा लगाने वाली बायो मैटिक मशीन एवं टैबलेट का सैमसंग कंपनी का चाजर्र सभी सामान एवं कलेक्शन की गयी नगदी रकम कंपनी द्वारा प्रदाय किये गये काले रंग के बैग में रखकर कंधे में टांग कर मोटर साईकिल से सिलुआ से बहदन वाले मागर् से होकर वापस कंपनी धनवंतरी नगर जा रहा था जैसे ही ग्राम सिलुआ बहदन रोड़ ईनायत भाईजान के खेत के सामने बहदन पहुंचा उस समय करीबन 12/30 बजे एक लड़का उम्र 25 से 30 वषर् का रोड़ के सामने खड़ा होकर हाथ दिया और बोला मां की किश्त भी लेते जाओ, उसने कहा तुम्हारी मां का नाम क्या है तब तक उस लडके ने उसकी मोटर साईकिल की चाबी निकाल लिया और रोड़ के बांयी साईड से एक दूसरा लड़का जिसकी उम्र भी 25 से 30 वषर् की रही होगी आया और उसकी आंख में मिचीर् डाल दिया और दोनो ने उसके साथ हाथ घूसो से मारपीट किया तथा उसका बैग जिसमें सामान एवं नगदी 1,37,649 रूपये रखे हुये थे बैग को छीन कर रोड़ के बांयी साईड में खड़ी उनकी काले रंग की मोटर साईकिल से बहदन की ओर भाग गये उनके द्वारा की गयी मारपीट से बांये पसली एवं सीने में अंधरूनी चोटे आई तथा आंख में मिचीर् पड़ने से जलन होने लगी खेत में भरे पानी से आंख धोने के बाद मोबाईल से कंपनी के ब्रांच मैनेजर को अवगत कराया । रिपोटर् पर धारा 343/25 धारा-309 (6) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।वहीं पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी  अंजुल अयंक मिश्रा के मागर्निदेर्शन में थाना प्रभारी भेडाघाट  कमलेश चैरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

 


इस ख़बर को शेयर करें