युवक के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त एक्शन

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :स्लीमनाबाद पुलिस अनुभाग अंतर्गत बहोरीबंद थाना के पुलिसकर्मी एएसआई व आरक्षक को एक युवक के साथ मारपीट करना भारी पड़ गया है। मामले में एएसआई अजय सिंह एवं आरक्षक धीरज तिवारी को लाइन अटैच कर दिया गया है।साथ ही आरोपों की जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विभागीय कार्यवाही तय की जाएगी।

ग्रामीणों व परिजनों ने किया थाने का घेराव व विरोध प्रदर्शन

इस घटना से आक्रोशित पीड़ित युवक के परिजन ओर स्थानीय ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर बहोरीबंद थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया!प्रदर्शनकारियों ने थाना परिसर के सामने धरना देते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर संबंधित पुलिसकर्मी व थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की!परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि मामला बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम कूड़ा घानियां निवासी संतोष पटेल अपना मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट लिखवाने थाने गया था!परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट लिखने की बजाय संतोष के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया ओर बेरहमी से उसकी पटाई की!मारपीट मे संतोष को गंभीर चोटे आई है!जिसको बहोरीबंद अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया!पीड़ित की मां मुन्नी बाई पटेल ने बताया कि 9 अगस्त को संतोष पटेल पिता गुलाब पटेल 35 वर्षीय बहोरीबंद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सिदुरसी स्थित अपने ससुराल गया हुआ था!ससुराल वाले घर से ही संतोष का मोबाइल चोरी हो गया जिसकी शिकायत लेकर करीब 2 बजे बहोरीबंद थाने पहुँचा!जहाँ आरक्षक अजय कुमार ओर धीरज ने फरियादी के ऊपर ही चोरी का इल्जाम लगाते हुए युवक के साथ मारपीट की!परिजनों के साथ ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन बढ़ता देख वरिष्ठ अधिकारियो को जानकारी दी!जानकारी लगते ही एसडीएम राकेश चौरसिया व एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी मौके पर पहुंची!जहाँ उन्होंने परिजनों व ग्रामीणों को बातो को सुना!इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे जाकर पीड़ित युवक को देखा उसके परिजनों कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इस मामले की जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध 7 दिवस के भीतर सख्त कार्यवाही की जाएगी इसके बाद ग्रामीण माने और धरने को समाप्त कर दिया।इस दौरान थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा,बाकल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रतिक्षा सिंह चंदेल, उमरियापान थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी,बाकल उमरियापान का पुलिस बल मौजूद रहा।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें