50 दिन से ऊपर के लंबित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में ध्यान केंद्रित करें अधिकारी,कलेक्टर दीपक सक्सेना

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज लंबित पत्र की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक गहलोत,अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गोड सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने सभी विभागों के सीएम हेल्‍पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा कर कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के साथ अन्य लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। विशेष रूप से 50 दिन से ऊपर की लंबित प्रकरणों की निराकरण के संबंध में ध्यान केंद्रित करें।इस दौरान उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही कहा कि “हर घर तिरंगा, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” की  थीम पर गतिविधियां आयोजित करें। इसके अलावा उन्होंने 15 अगस्त की तैयारी की समीक्षा कर स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय रूप से मनाने को कहा। 

 


इस ख़बर को शेयर करें