हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत विद्यार्थियों ने दिया देशभक्ति का संदेश
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू हो गईं है!इस बार भी हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वच्छता का उत्सव स्वच्छता के सँग थीम पर राष्ट्रीय पर्व का अभियान शुरू हो गया है!अभियान के तहत सोमवार को शासकीय बुद्ध सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेवरी में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया! जिसमें जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों एवं शाला स्टॉफ के साथ स्कूल के छात्र/छात्राओं ने भारत माता के जयघोष के नारे लगाते हुए तिरंगा झंडा लहराते हुए आन–बान शान के साथ रैली निकाली।जिसमें शासकीय कन्या माध्यमिक शाला तेवरी की छात्राओं की सहभागिता रही।
इस दौरान जनपद सदस्य कमलेश कुमार जैन,सरपंच काजल रजक,मंडल अध्यक्ष दीपू शुक्ला, उपसरपंच सुशील कुशवाहा, अमित लकी अग्रहरि, रवि झारिया,पार्थ दुबे, अमन असाटी, बसंत जायसवाल,मृत्युंजय सिंह, चेतना झा, लखन उपाध्याय एवं शाला परिवार की उपस्थिति रही।रैली के समापन उपरांत सारिका सिंह ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य मनोज हल्दकार ने सभी का आभार व्यक्त किया गया।