जबलपुर: नकाबपोश बदमाशों ने आज सुबह इसाफ फाइनेंस बैंक में डकैती डाल दी।फ़िल्मी स्टाईल में पहुँचे डकैतों ने कट्टे की नोंक पर बैंक से 12 किलो सोना व पांच लाख रुपए नगद लूटकर भाग निकले। डकैती की वारदात की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए और पूरे शहर में नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक खितौला थाना क्षेत्र में स्तिथ इसाफ फाइनेंस बैंक आज सुबह 9 बजे के लगभग खुला और बैंक खुलने के बाद जब कर्मचारी अपना काम शुरू ही कर रहे थे, इस दौरान तीन हथियारबंद बदमाश अचानक बैंक के अंदर घुस आए।वहीं डकैतों ने बैंक में मौजूद सभी कर्मचारियों को कट्टे दिखाकर धमकाया और उन्हें बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद लुटेरों ने महज 15 मिनट में बैंक का लॉकर खोलकर करीब 12 किलो सोना व पांच लाख रुपए नगद लूटे और मोटर साइकलों से भाग निकले।
डकैतों ने पहन रखी थी हेलमेट
वहीं शुरुआत में जानकारी सामने आई थी कि अज्ञात डकैतों ने बैंक से करीब 12 किलो सोना और 5 लाख 70 हजार नकद की लूट की है। लेकिन अब मामले में पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया है कि, 12 नहीं 14 किलो 800 गराम सोना और कुल पांच लाख की लूट हुई है। इस प्रकार बैंक से लूटे गए सोने की अनुमानित कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, सभी आरोपी अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर बैंक परिसर तक आए थे। सभी ने हेलमेट लगा रखा था। साथ ही, चेहरे को भी मास्क लगे थे, साथ ही उनके हाथ तक कवर थे।
अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार थाना खितौला अंतगर्त दिनांक 11/8/25 की सुबह ई साफ बैंक खितौला में अज्ञात लोगों के द्वारा नगदी रुपये एवं सोना लूटने की सूचना पर थाना प्रभारी खितौला अचर्ना सिंह हमराह स्टाफ के पहुंची जहाॅ अंकित सोनी उम्र 34 वषर् निवासी वाडर् नंबर 2 ज्वालामुखी सिहोरा ने बताया कि वह वह ई साफ बैंक खितौला में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पदस्थ है। आज दिनांक-11/8/25 को सुबह करीब 8.45 बजे ई साफ बैंक खितौला पहुंचा था। बैंक रोजाना कि तरह सुजीत रजक के द्वारा चाबी देने पर संतराम बमर्न (सफाई कमीर्) ने बैंक खोला था तथा बैंक में सफाई का काम कर रहा था उसके आने के कुछ देर बाद बबीता लोधी (सेल्स) आई तभी लगभग 8 बजकर 50 मिनट पर तीन लोग मास्क और हेल्मेट लगाकर बैंक के अन्दर आये और उनके पीछे से दो और लोग मास्क लगाकर अन्दर आये उनमे से एक ने उसके पास आकर गन दिखाई तथा कैमरे बन्द करने के लिये बोला उसनेे कम्प्यूटर की स्क्रीन बन्द कर दी कि तभी राघवेन्द्र पटेल एरिया मैनेजर बैक आये उनके आने के बाद वे लोग उसे बोल्ट रूम (गोल्ड रूम) ले गये और बोले की कैश और गोल्ड निकाल दो जिनसे कहा कि लाॅकर दो चाबी से खुलता है मेरे पास एक ही चाबी है दूसरी चाबी कैशियर के पास रहती है तो उन्होने उसे स्टाफ रूम में ले जाकर बैठा दिया और उसके साथ बबीता लोधी और संतराम वमर्न, राघवेन्द्र पटेल बैठे थे वे लोग पूछने लगे कि कैशियर कौन है ।उसके बाद उन्होने कैशियर का इंतजार किया फिर सुबह करीब 09.05 बजे रीना पटेल बैंक के अन्दर आई तो वे लोग रीना पटेल से बोले कि जल्दी से चाबी निकाल उसी बीच उसे बुलाया तो रीना पटेल से कहा कि आप जल्दी से चावी निकाल दो उसके बाद उनमे से दो लोग उसे व रीना पटेल को लेकर बोल्ट रूम में लेकर गये उसके बाद कैस वाला वोल्ट खुलवाये तथा उसमें रखी नगदी 508675 रु. ( पांच लाख आठ हजार छः सौ पचहत्तर रूपये) की नगदी लेकर गहरे नीले रंग की बैग में रखे तथा चिल्लर छोड दिये उसके बाद उन्होने गोल्ड वाल बोल्ट खुलवाया तथा उसमे रखे सभी 365 गोल्ड के शील बंद पैकिट लेकर अपने पहले व दूसरे बैंग में भरे फिर पूरा सामान भरकर उन्होने उसे व राघवेन्द्र पटेल व संतराम बमर्न को पुरूष बाथरूम में एवं बबीता लोधी एवं रीना पटेल को लेडीज बाथरूम में बंद करके चले गये कुछ समय बाद राम प्रकाश दहायत (बैंक स्टाफ) आया तो संतराम बमर्न के आवाज लगाने के बाद उनके द्वारा बाथरूमों का दरवाजा खोला गया इसके बाद अपने सीनियर अमित चढार (ब्रांच मैनेजर) एवं अवनीश शमार् (क्लास्टर हेड) को फोन लगाया उसके बाद पुलिस को सूचना दिया बाद मैने व ब्रांच मैनेजर अमित चढार सर ने पूरे 365 पैकेट जिसमें गोल्ड रखा था उसके वजन की जानकारी जुटाई जो कुल सोना 14873.50 ग्राम होना पाया गया ।घटना करने आये पांच लोगो में से एक डेनिम शटर् ब्लू कलर लाईट कलर की जीन्स एक सफेद शटर् व पैन्ट, एक ने कुतार् सफेद रंग व पैजामा पहने था एक ने ब्लू शटर् एवं लाईट ब्लू जीन्स पहने था एक काले रंग का पेन्ट सफेद रंग की शटर् पहने थे चार लोगो की हाईट 5.6 से 5.7 फुट तक रही होगी एक की हाईट 5.9 रही होगी।वहीं पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 310 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।घटित हुई घटना के बाद पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निदेर्शन पर पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर द्वारा शहर एवं देहात मे नाकेबंदी करायी गयी , रेल्वे स्टेशन बस स्टैण्ड को चैक करने हेतु सम्बंधित थाना प्रभारियों को बताया गया तथा सरहदी जिले कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, मण्डला, उमरिया, डिण्डोरी के कन्ट्रोलरूम को घटित हुई घटना की जानकारी देते हुये नाकेबंदी कराने हेतु सूचित किया गया।वहीं सूचना पर एसडीओपी सिहोरा आदित्य सिंघारिया (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूयर्कांत शमार् तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) स्वयं भी मौके पर पहुंचे।पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने घटित हुई घटना के सम्बंध में बैंक कमिर्यों से विस्तृत चचार् करते हुये आरोपियों के सम्बंध मे पतासाजी करने हेतु सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से सचर् करने हेतु भी आदेशित किया गया। थाना प्रभारियों कें नेतृत्व में क्राईम ब्राचं एवं थाना स्टाफ की विशेष टीमें गठित कर पतासाजी हेतु लगायी गयी। दिनदहाड़े हुई इस बड़ी लूट से सिहोरा सहित जबलपुर तक सनसनी फैल गई। पुलिस की टीमें जबलपुर से लेकर कटनी तक आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।