खितौला में बैंक डकैती,कट्टे की नोंक पर डकैतों ने लूट लिया बैंक
जबलपुर: नकाबपोश बदमाशों ने आज सुबह इसाफ फाइनेंस बैंक में डकैती डाल दी।फ़िल्मी स्टाईल में पहुँचे डकैतों ने कट्टे की नोंक पर बैंक से 12 किलो सोना व पांच लाख रुपए नगद लूटकर भाग निकले। डकैती की वारदात की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए और पूरे शहर में नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक खितौला थाना क्षेत्र में स्तिथ इसाफ फाइनेंस बैंक आज सुबह 9 बजे के लगभग खुला और बैंक खुलने के बाद जब कर्मचारी अपना काम शुरू ही कर रहे थे, इस दौरान तीन हथियारबंद बदमाश अचानक बैंक के अंदर घुस आए।वहीं डकैतों ने बैंक में मौजूद सभी कर्मचारियों को कट्टे दिखाकर धमकाया और उन्हें बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद लुटेरों ने महज 15 मिनट में बैंक का लॉकर खोलकर करीब 12 किलो सोना व पांच लाख रुपए नगद लूटे और मोटर साइकलों से भाग निकले।
डकैतों ने पहन रखी थी हेलमेट
वहीं शुरुआत में जावकारी सामने आई थी कि अज्ञात डकैतों ने बैंक से करीब 12 किलो सोना और 5 लाख 70 हजार नकद की लूट की है। लेकिन अब मामले में पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया है कि, 12 नहीं 14 किलो 800 गराम सोना और कुल पांच लाख की लूट हुई है। इस प्रकार बैंक से लूटे गए सोने की अनुमानित कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, सभी आरोपी अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर बैंक परिसर तक आए थे। सभी ने हेलमेट लगा रखा था। साथ ही, चेहरे को भी मास्क लगे थे, साथ ही उनके हाथ तक कवर थे।
पुलिस ने की जांच सुरु
वहीं पुलिस ने बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पूरे जिले में नाकेबंदी के आदेश जारी कर दिए हैं। सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है और आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। दिनदहाड़े हुई इस बड़ी लूट से सिहोरा सहित जबलपुर तक सनसनी फैल गई। पुलिस की टीमें जबलपुर से लेकर कटनी तक आरोपियों की तलाश में जुट गई है।