सिहोरा के ज्वालामुखी मंदिर में चोरी,चांदी का मुकुट,नथ, सोने की गुरिया सहित नगदी चुरा ले गए चोर

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा:सिहोरा के सिद्ध स्थल ज्वाला मुखी मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने माता का चांदी का मुकुट,सोने की नथ और माला में गुही सोने की चार गुरिया चोर चोरी करके ले गए। मंदिर की दान पेटी का ताला उसमें रखे नगद रुपए पर भी हाथ साफ कर दिया। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। चोरी की इस घटना से लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है । इसके पहले भी ज्वालामुखी क्षेत्र के घर में चोरी की बड़ी वारदात हो चुकी है।

सूचना पर पहुँची पुलिस 

वहीँ मंदिर में चोरी की घटना की खबर लगते ही एसडीओपी आईपीएस आदित्य सिंघारिया और थाना प्रभारी विपिन सिंह मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक मंदिर के पुजारी शारदा प्रसाद गुप्ता रात में मंदिर का ताला लगाकर घर चले गए सुबह 8:30 बजे जब भी मंदिर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि ज्वाला माई मंदिर के गेट का ताला टूटा था। माता का चांदी का मुकुट गायब था इसके अलावा सोने की नथ, माता को माला में गुहे सोने के चार गुरिया के साथ दान पेटी का ताला टूटा था और उसमें रखे रुपए गायब थे।

हनुमान मंदिर और दूसरी जगह के तोड़े ताले

चोरों ने ज्वाला माई मंदिर के अलावा प्रांगण में बने हनुमान मंदिर और दो अन्य मंदिरों के भी ताले तोड़े लेकिन मंदिर में उन्हें कुछ भी नहीं मिला। मंदिर के पुजारी ने तुरंत इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। चोरी की इस वारदात की खबर पुलिस को दी गई।

लोगों में भारी आक्रोश, रात्रि गस्त पर उठे सवाल

वहीं ज्वाला मुखी मंदिर आस्था का क्षेत्र है। मंदिर में चोरी की वारदात से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि आखिर पुलिस रात्रि में गस्त क्या कर रही है। इसके पहले ही ज्वालामुखी क्षेत्र में भी एक चोरी की घटना हो चुकी है।वही पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

 


इस ख़बर को शेयर करें