घर के सामने खड़ा ट्रेक्टर चुरा ले गए चोर
जबलपुर :चोरों के हौसले बुलंद हैं कही ट्रेक्टर तो कही लोगों का घर छोड़ना दूभर हो गया है। तिलवारा में घर के सामने खड़ा ट्रेक्टर चुरा कर चोर फरार हो गए
यह है मामला
मामला थाना तिलवारा का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 10-8-25 को दोपहर में विशाल यादव उम्र 30 वषर् निवासी नहर के पास ग्राम सिवनी टोला ने रिपोटर् दजर् कराई कि खेती किसानी करता है दिनांक 8-8-25 के शाम लगभग 7 बजे उसके ड्रायवर पंडा ने उसका टेªक्टर क्रमांक एमपी 20 एबी 7139 मय ट्राली के उसके घर के सामने लाकर खडा किया था वह रात में खाना खाकर सो गया था दिनांक 9-8-25 को दोपहर लगभग 12 बजे घर के सामने देखा टेªक्टर नहीं दिखा तलाश करने पर टेक्टर नहीं मिला घर से कुछ दूर उसके टेªक्टर की ट्राली खेत में खड़ी मिली। कोई अज्ञात चोर उसका स्वराज कम्पनी का टेªक्टर क्रमांक एमपी 20 एबी 7139 कीमती लगभग 3 लाख रूपये का चोरी कर ले गया है। वहां रिपोटर् पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।