जन्माष्टमी को लेकर मानस भवन में अखिल भारत बर्षीय यादव महासभा की बैठक,छात्रों को किया जायेगा सम्मानित
जबलपुर :जन्माष्टमी पर्व को लेकर 12 अगस्त के दिन मानस भवन जबलपुर में अखिल भारत बर्षीय यादव महासभा की बैठक के साथ 65प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 10 वी और 12 वी के छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।अखिल भारत बर्षीय यादव महा सभा प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भारत सिंह यादव और जिला ग्रामीण जिलाध्यक्ष राममिलन यादव ने स्वजातीय बंधुओ से अपील की है की सभी स्वजातीय बंधु जन्माष्टमी के कार्यक्रम मे पधार कर आयोजन को सफल बनाये ,कार्यक्रम दिनांक 12,08,2025 क़ो मानस भवन जबलपुर मे होना है साथ ही इस कार्यक्रम में 65%से अधिक अंक प्राप्त 10वीं 12वी के छात्र छात्राओं का सम्मान किया जायेगा ,जिसमे जिला जबलपुर ग्रामीण छेत्र के सभी स्वजातीय बंधु अधिक से अधिक संख्या मे पहुँचने की अपील की गई है।