जबलपुर पुलिस ने दुपहिया वाहन चालकों को किया हेलमेट वितरित 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित करने के लिये जबलपुर पुलिस द्वारा आकाश इंस्टीट्यूट के सहयोग से दुपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरित किये।इस दौरान वाहनों चालको को पुलिस द्वारा समझाइस देते हुए बताया गया की दुपहिया वाहन चालकों को दुपहिया वाहन चलाते समय स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना अत्यंत आवश्यक है। मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत भी दुपहिया वाहन चालकों के लिए वाहन चलाते समय अनिवार्यतः हेलमेट पहनने का प्रावधान है।

हेलमेट धारण करने के संबंध में दुपहिया वाहन चालकों को स्वप्रेरित करने के लिए पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से) के मार्ग दर्शन में दिनॉक 8-8-25 को आकाश इंस्टीट्यूट के सहयोग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  आनंद कलादगी (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात  अंजना तिवारी द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात  सतोष कुमार शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक कोतवाली  रीतेश कुमार शिव, उप पुलिस अधीक्षक अ.जा.क  सुनील नेमा की उपस्थिति में दुपहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए एवं दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित किया गया तथा अपने परिजनों एवं आसपास रहने वालों को भी दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने तथा यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु कहा गया।भविष्य में भी जबलपुर पुलिस के द्वारा विभिन्न संगठनों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे और मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।इस अवसर मदन महल प्रभारी मदनमहल संगीता सिंह हमराह स्टाफ के तथा थाना यातायात का बल मौजूद रहा।

 


इस ख़बर को शेयर करें