सर्वार्थ सिद्दि,सौभाग्य ओर शोभन योग के शुभ संयोग पर मनेगा रक्षाबंधन
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद– रक्षाबंधन को भाई-बहन के प्रेम और सदभाव के पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। जिसके बदले में भाई अपनी बहन को भेंट देता है एवं आजीवन उसकी रक्षा का वचन भी देता है। अच्छे मुहूर्त अथवा भद्रारहित काल में भाई की कलाई पर राखी बांधने से भाई को कार्य सिद्धि और विजय प्राप्त होती है।भाई -बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन शनिवार को मनाया जायेगा!इस साल रक्षाबंधन के त्यौहार मै कई शुभ संयोग है तो भद्रा का साया भी नहीं है!
पंडित रमाकांत पौराणिक ने बताया कि 9 अगस्त को श्रवण नक्षत्र से युक्त पूर्णिमा भी महापुण्यदायिनी मानी जा रही है!
9 अगस्त को राखी बँधाने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 47 मिनट से प्रारम्भ होगा ओर दोपहर 1 बजकर 27 मिनट तक रहेगा!शाम के समय गोधलि मुहूर्त 7 बजकर 6 मिनट से 7 बजकर 27 मिनट तक रहेगा!सर्वार्थ सिद्दि योग, सौभाग्य ओर शोभन योग के मुहूर्त पर बहने यदि भाइयो की कलाई पर राखी बाधेगी तों भाइयो के लिए बेहद शुभकारी होगा!
इस मुहूर्त मे राखी बांधना भाइयों के लिए विजय ओर उन्नति वाला होगा!
सर्वार्थ सिद्दि योग, सौभाग्य ओर शोभन योग
पंडित दिलीप पौराणिक ने बताया कि रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि योग, सौभाग्य और शोभन योग समेत कई शुभ संयोग बनने जा रहे हैं। इस दिन सर्वार्थ सिद्दि योग सुबह 5:47 बजे से 2:23 बजे तक रहेगा!यह समय राखी बाँधने के लिए उत्तम रहने वाला है!इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा जैसी कोई अशुभ घड़ी नहीं होगी, जिससे बहनें दिनभर राखी बांध सकेंगी!
इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्दि, सौभाग्य ओर शोभन योग जैसे अत्यंत शुभ संयोग बनने से यह पर्व अत्यंत फलदायक ओर मंगलकारी होगा!
राखी के खरीददारी के लिए रहे बाजार गुलजार
भाई बहन के अटूट रिश्ते के त्योहार रक्षाबंधन को लेकर स्लीमनाबाद तहसील मुख्यालय के बाजार में शुक्रवार को रौनक दिखने लगी।रक्षाबंधन पर्व से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को स्लीमनाबाद का साप्ताहिक बाजार था, जिसके तहत बाजार मै चहल पहल बढ़ गई।राखियां,कपड़े व मिष्ठान दुकानों मैं भीड़ देखी गई। इस बार स्लीमनाबाद तहसील मुख्यालय मैं इस बार आधा सैकड़ा से अधिक राखियों की दुकान सजाई गई हैं। राखी की तैयारी को लेकर महिलाओं की भीड़ बाजार में देखी जा रही है।स्लीमनाबाद मुख्य बाजार,बहोरीबंद तिराहा व मुख्य तिराहे में राखियों की दुकान सजाई गई है। इसके अलावा कपड़े व साज श्रंगार की दुकानों में भी खरीददारी के लिए बड़ी संख्या में बहनों की भीड़ पहुंच रही है। बाजार में इस वर्ष 5 रुपए से 500 रुपए तक की राखियां उपलब्ध है। इसमें कुछ बहने भाईयों की कलाई के लिए चांदी की राखी भी ले रही है।तहसील मुख्यालय मुख्यालय के बाजार में ग्रामीण क्षेत्र से लोग खरीदी करने के पहुँचे।
कपड़ा दुकानों में भी बढ़ी रौनक
जहां बहनें अपने भाई के लिए राखी और इस अवसर पर लगने वाली जरूरी पूजन सामग्री खरीदी के लिए बाजार पहुंच रही हैं। वहीं भाई भी अपनी बहनों को उपहार देने के लिए खरीदी के लिए बाजार पहुंच रहे हैं। रक्षाबंधन के त्योहार में कपड़ों की भी मांग काफी बढ़ गई है। आमतौर पर भाई-बहन नए कपड़े पहनकर ही रक्षाबंधन मनाते हैं। जिसके चलते स्लीमनाबाद की लगभग सभी कपड़ा दुकानों में अच्छी ग्राहकी दिखाई दे रही हैं। जिससे व्यापारी भी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। व्यापारियों ने बताया कि साड़ियों में डिमांड काफी बढ़ गई है। इसके अलावा पुरुषों के लिए जींस, सर्ट, रूमाल आदि की खूब मांग है। ग्राहकों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई दुकानदार अधिक खरीदी पर तरह-तरह के आकर्षक गिफ्ट भी दे रहे हैं।बहिने भी अपने भाई के घर जाने उत्साहित दिख रही है, जिस कारण बसों मे भी भारी भीड़ देखने को मिली!