विश्वात्मा ब्राह्मण महासंघ का तुलसी जयंती समारोह संपन्न

इस ख़बर को शेयर करें

दीपांशु शुक्ला*।जबलपुर विश्वात्मा ब्राह्मण महासंघ के तत्वावधान में तुलसी जयंती समारोह का भव्य एवं दिव्य आयोजन विगत दिवस दत्त मंदिर गोल बाजार में नगर निगम सभा अध्यक्ष रिंकूज विज के मुख्य आतिथ्य में एवं समाज सेवी डॉक्टर जितेंद्र जामदार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर स्मृति शुक्ला, इंजीनियर दुर्गेश व्यवहार, और महेश मानव मंचासीन थे। कार्यक्रम के प्रथम चरण में अतिथि गणों ने मां वीणा पाणी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया । तत्पश्चात सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विश्वात्मा ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र कुमार शर्मा ने तुलसीदास जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तुलसीदास जी भारतीय संस्कृति के महाकवि थे ।उन्होंने रामचरितमानस के रूप में ऐसे साहित्य की रचना की जो भारतीय जनमानस का सबसे पवित्र हुआ अलौकिक ग्रंथ है तुलसीदास जी ने रामचरित मानस के माध्यम से भगवान राम की भक्ति को घर-घर तक पहुंचाया है। रामचरित मानस का मूल उद्देश्य श्री राम के चरिञ के माध्यम से नैतिकता एवं सदाचार की शिक्षा देना रहा है। इस अवसर पर डॉ जितेंद्र जामदार, आचार्य डॉक्टर हरिशंकर दुबे, डॉक्टर दुर्गेश व्यवहार, नगर निगम अध्यक्ष रिंकूज विज ने भी अपने विचार साझा किये। इस गरिमामय कार्यक्रम में आचार्य भी भ्रगुदत्त शास्त्री, आचार्य अशोक पांडे, डॉ एच. पी. तिवारी,पं. सत्य प्रकाश शर्मा, पंडित हीराधर बडगैंया, पं निरंजन प्रसाद द्विवेदी, कमलेश व्यास, पंडित अजय शुक्ला, पंडित अनिल शुक्ला,पं.सुनील शर्मा डॉक्टर अरुण मिश्रा पं.दीपांशु शुक्ला की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


इस ख़बर को शेयर करें