स्वयं का रोजगार स्थापित कर छात्र -छात्राये बन सकेंगी आत्मनिर्भर

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : कालेजों मे पढ़ने वाले छात्र छात्राये शिक्षा के साथ स्वरोजगार की दिशा मे भी कदम बढ़ाये व आत्मनिर्भर बन स्वालम्बी बन सके इसके लिए स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत विभिन्न प्रकार के कोर्स संचालित किये जा रहे! मंगलवार को स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मे आने वाली राखी त्यौहार को लेकर हस्तशिल्प राखी मेले का आयोजन किया गया!कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया!जहाँ छात्र -छात्राओं ने विभिन्न स्टाल लगाकर उत्पादो की बिक्री की!स्टालो मे छात्र -छात्राओं ने राखी रुमाल के स्टॉल लगाए!साथ ही भेलपुरी, फ़्रूट, इटली -डोसा, मेहंदी, फुलकी स्टाल लगाए गए!
जहाँ छात्र -छात्राओं सहित महाविद्यालय स्टॉफ के द्वारा विभिन्न चीजों को खरीदकर खाया गया! जिससे छात्र -छात्राओं की आमदनी भी हुई!प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ प्रीत नेगी ने बताया कि शिक्षित बेरोजगार न रहे विभिन्न प्रकार के स्व रोजगार स्थापित कर आमदनी कर सकता है!इस दिशा मे छात्र -छात्राओं को दिशा प्रदान की गईं!आने समय मे वृहद स्तर पर अर्न बाय फन मेला आयोजित किया जायेगा!
इस दौरान डॉ प्रीत नेगी,डॉ प्रीति यादव, डॉ, डॉ भारती यादव, डॉ शैलेन्द्र जाट, डॉ अशोक पटेल,अनिल शाक्य, अंजना पांडेय, कमलेश चौधरी सहित छात्र -छात्राओं व महाविद्यालय स्टॉफ की उपस्थिति रही!

 


इस ख़बर को शेयर करें