निमास सरपंच के ससुर ने सामुदायिक भवन बनाने सरकार को दान मै दी जमीन

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : गाँवो का सर्वागीण विकास हो इसके लिए ग्राम सरकार की महत्वपूर्ण जवाबदेही होती हैं!
ग्राम पंचायत को विकास के लिए राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा राशि प्रदान की जाती हैं!गाँव का विकास तभी संभव हैं जब सरपंच दृढसंकल्पित हो ओर विकास कार्यों को लेकर रूचि रखता हो!साथ ही विकास कार्यों के लिए गाँव मै सरकारी भूमि का भी होना नितांत आवश्यक हैं!
लेकिन बहोरीबंद जनपद की ग्राम पंचायत निमास जहाँ सरकारी भूमि के अभाव सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य नहीं हो रहा था!ऐसे मै ग्राम पंचायत निमास सरपंच विनीता नायक के ससुर रामदत्त नायक ने गजब की मिशाल पेश की!
रामदत्त नायक ने अपनी निजी जमीन सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सरकार को दान मै दी!रामदत्त नायक की इस मिशाल की क्षेत्र के लोग सराहना कर रहे ओर कह रहे हैं कि कही अगर विकास को लेकर भूमि की आवश्यकता पड़ती हैं तों निमास निवासी रामदत्त नायक जैसे कदम उठाने चाहिए!
क्योंकि इनके जैसे दानदाता विरले ही हैं!रामदत्त नायक के द्वारा सरकार को पांच आरे जमीन अनुमानित लागत जिसकी तीन लाख रूपये हैं, सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दान दी जिसके बाद निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के द्वारा 25 लाख रूपये की लागत राशि से बनने वाले सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया!सामुदायिक भवन बन जाने से गाँव मै शादी विवाह, सामाजिक बैठक सहित अन्य कार्यक्रम सहजता हो सकेंगे!ग्राम पंचायत निमास सरपंच पति वीरू नायक ने बताया कि इससे पहले गाँव मै सरकारी माध्यमिक शाला भवन बनाने के लिए जमीन नहीं थी तों हमारे पिता रामदत्त नायक ने ही स्कूल निर्माण के लिए जमीन दान दी थी!साथ ही अन्य मार्गो के लिए भी जमीन दान दी गईं है!
जिससे गाँव का सर्वागीण विकास हो सके ओर गाँव की जनता को सीधा लाभ मिल सके!

 


इस ख़बर को शेयर करें