बैंक के लाकर में जेवर रखने बैंक जा रही महिला के जेवर चोरी
जबलपुर :बैंक के लाॅकर में जेवर रखने के लिये आटो में जा रही महिला के बैग में रखे जेवर चोरी हो गए पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना संजीवनी नगर में दिनंाक 1-8-25 को श्रीमती कल्याणी प्रसाद उम्र 70 वषर् निवासी गंगानगर ने रिपोटर् दजर् कराई कि दिनंाक 2-8-25 को उसे अपनी बेटी नीति व्यास के यहां भोपाल जाना था जिस कारण वह अपने पति के साथ घर में रखी ज्वेलरी को एसबीआई बैंक संजीवनीनगर में लाॅकर मंे जमा करने दिनांक 1-8-25 को दोपहर लगभग 1-45 बजे पैदल चलकर दुगार् मंदिर फूलसागर आये वहंा से पीले रंग के आटो में बैठ गये उसके पति पीताम्बर प्रसाद ड्रायवर के पास तथा वह पीछे बैठी थी उसके पसर् के अंदर रखे छोटे से पसर् में सोने की 1 जोड़ी झुमकी, 3 अंगूठी, एक अंगूठी में डायमंड लगा था, 1 चैन, 1 लाकेट, मोती का हार जिसमे सोने का लाकेट लगा था, 1 चैन सिंगल लाकेट वाली, 1 टूटी हुई चूड़ी रखी हुयी थी आटो में पहले से तीन महिलायें बैठी थीं जो सफेद रंग का गमछा मंुह में बांधी हुयी थीं तीनों साड़ी पहनी थी, आटो चलने लगा वह गिरने लगी तो दोनों हाथ से आटो के पाईप पकड़ ली आटो वाले ने हमें रायल स्कूल तिराहा पर छोड़ दिया था उसके पति ने आटो वाले को 20 रूपये किराया दिया आटो वाला कुछपुरा ब्रिज तरफ चला गया वह अपने पति के साथ पैदल बैैंक जाकर पसर् देखी तो अंदर रखा छोटा पसर् गायब था कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया है।वहीं रिपोटर् पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।