बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायाकल्प मै चयनित, मिलेगी प्रोत्साहन राशि

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं ओर मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के मानक पर खरा उतरने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद को कायाकल्प मै चयनित किया है!बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटनी जिले मै एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जिसका वर्ष 2024-25 के कायाकल्प मै चयनित हुआ है!

तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी कायाकल्प मे चयनित

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा बहोरीबंद विकासखंड के शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद , बाकल व तेवरी कायाकल्प मैं चयनित हुए है।जिसके बाद इन सभी तीन सरकारी अस्पतालों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी।ये तीनो अस्पताल वर्ष 2024-25 कायाकल्प मैं चयनित हुए।
बीएमओ डॉ आनंद अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर 2024 मैं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा अस्पतालों के निरीक्षण के कायाकल्प की टीम भेजी थी।
जिसमे से कायाकल्प की टीम ने विभिन्न मापदंड जैसे साफ_सफाई,दवाई का रिकार्ड,स्वीपर से पोछा लगाने की विधि,जैविक कचड़ा का निष्कादन ,स्टॉफ का मरीजों के प्रति समर्पण, हर्बल वाटिका,अस्पताल तक पहुंच मार्ग,पार्किंग स्थान सहित अन्य बिंदु शामिल रहे।कायाकल्प की टीम के निरीक्षण उपरांत जांच रिपोर्ट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को सोपी गई।इन सभी बिंदुओं पर शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद, बाकल,तेवरी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद खरा उतरा।जिसके परिणाम स्वरूप ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बहोरीबंद विकासखंड के तीनो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कायाकल्प वर्ष 2024-25  के चयनित किया।कायाकल्प मैं चयनित होने पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि  का 75 फीसदी अस्पताल व्यवस्था व 25 फीसदी अस्पताल स्टाफ का रहेगा।बीएमओ ने कहा कि यह बहोरीबंद विकासखंड के लिए खुशी का पल है की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद, तेवरी व बाकल का कायाकल्प मैं चयनित हुआ।चयनित उपरांत अस्पतालो मे स्वास्थ्य स्टॉफ के द्वारा खुशियाँ मनाई गईं!

 


इस ख़बर को शेयर करें