अहिंसा का दिया गया संदेश,चढ़ाए गए निर्वाण लाडू

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद– जैन धर्म के 23 वे तीर्थंकर भगवान पारसनाथ का मोक्ष कल्याणक बहोरीबंद विकासखंड के स्लीमनाबाद, बाकल ओर बहोरीबंद में सकल जैन समाज के द्वारा श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया।इस अवसर पर सकल जैन समाज द्वारा पारसनाथ जिनालय में प्रातः भक्ति भाव के साथ महिला एवं पुरुषों द्वारा बड़ी संख्या में पहुंचकर मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ का पूजनअभिषेक ,शांति धारा ,शांति विधान का कार्यक्रम सानंद संपन्न किया गया।
तत्पश्चात सामूहिक रूप से भगवान के निर्माणकल्याण के अवसर पर निर्माण कांड का पाठ कर निर्माण लाडू चढ़ाये गए। इस अवसर परस्वयं युवा मंडल ,बालिका मंडल ,महिला मंडल सहित सकल जैन समाज की उपस्थिति में संगीत मय आरती के कार्यक्रम किए गए ।

तेवरी मे धूमधाम से मनाया गया मुकुट सप्तमी महापर्व 

स्लीमनाबाद तहसील की ग्राम पंचायत तेवरी स्थित अजितनाथ दिगंबर जैन मंदिर मे मोक्ष सप्तमी यानि मुकुटसप्तमी महापर्व धूमधाम व भव्यता के साथ मनाया गया!
जहाँ विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए!मुकुटसप्तमी के पावन अवसर पर श्री अजितनाथ दिगंबर जैन मंदिर तेवरी में पार्श्वनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक* एवं शांतिधारा की गईं!जिसके उपरांत सभी भक्तों ने मिलकर संगीतमय पूजन और निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।इस कार्यक्रम में प्रथम कलश करने का सौभाग्य विवेक जैन एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य अध्यक्ष डॉ जिनेन्द्र जैन, रमेश चंद्र जैन एवं वं श्री सुनील जैन को प्राप्त हुआ।वहीं निर्वाण लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य संतोष जैन, जिनेन्द्र जैन एवं नरेन्द्र जैन को प्राप्त हुआ Iरात्रि में भव्य संगीतमय महाआरती एवं भजन संध्या का आयोजन भी किया गया है।इन सभी कार्यक्रमों में सकल दिगम्बर जैन समाज, महिला मण्डल, नवयुवक मंडल एवं सभी गणमान्य नागरिकों को विशेष उपस्थिति रही।


इस ख़बर को शेयर करें