वैकल्पिक मार्ग से आवागमन करना दुश्वार, राहगीर गिरकर हो चोटिल

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद– बरगी व्युत्पर्जन परियोजना के तहत स्लीमनाबाद मे 12 किलोमीटर अंडर ग्राउंड टनल बनाई जा रही है!जिसमें अप व डाउन स्ट्रीम की ओर खुदाई कार्य स्लीमनाबाद समीप पहुंच गया है!जिसमें डाऊन स्ट्रीम की टीवीएम मशीन  स्लीमनाबाद के पड़वार मार्ग मोहदापुरा पहुंच गईं है!वहीं अप स्ट्रीम की टीवीएम मशीन का कार्य स्लीमनाबाद तिराहा के बंधी स्टेशन मार्ग पर चल रहा है!
इसी मार्ग से बंधी स्टेशन व पान उमरिया, ढीमरखेडा के लिए आवागमन होता है!लेकिन उक्त मार्ग के नीचे से होकर टीवीएम मशीन को खुदाई करते हुए आगे बढ़ना है, ऐसे मे किसी भी प्रकार का हादसा न हो उक्त मार्ग से आवागमन पर रोक लगा दी गईं!

वैकल्पिक मार्ग से आवागमन करना हो रहा दुश्वार

आवागमन के लिए दो जगहों से वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गईं है!दो पहिया वाहन चालक कंचनपुर के बाजू से सीधे कोहका मोड़ पहुंचकर स्लीमनाबाद तिराहा आएंगे ओर चार पहिया वाहन चालक सिहुडी गाँव के आगे इमालिया मोड़ के सामने छपरा मार्ग से होकर नेशनल हाइवे 30 पहुंचेंगे!
लेकिन बरसात के समय दो पहिया वाहन चालकों के आवागमन के लिए स्लीमनाबाद तिराहा के होन्डा एजेंसी से बंधी व पान उमरिया मार्ग पहुंचने जो वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है उससे आवागमन करना बरसात के समय दुश्वार हो रहा है!दो पहिया वाहन तो ठीक चार पहिया वाहन भी इसी मार्ग से गुजर रहे है!बरसात के कारण एक किलोमीटर का पूरा वैकल्पिक मार्ग कीचड़ से सरोबोर है!मार्ग मे बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है!जिससे राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे है!
स्थानीय जनों व राहगीरों ने उक्त वैकल्पिक मार्ग मे बारीकी गिट्टी बिछाकर दुरस्तीकरण करा दिया जाये जिससे आवागमन सुचारु रूप से हो सके!

इनका कहना है – दीपक मंडलोई एसडीओ एनवीडीए

स्लीमनाबाद से बंधी मार्ग जो अंडर ग्राउंड टनल खुदाई के चलते बंद है, संभावना है कि सोमवार तक टनल मशीन खुदाई कर मार्ग के आगे निकल जाएगी!
फिर इसी मार्ग से आवागमन चालू कर दिया जायेगा!
हालांकि वैकल्पिक मार्ग की जो समस्या आवागमन के दौरान आ रही है उसका निदान कराया जायेगा!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें