श्रीयंत्र दर्शन से भक्तों को मिलती है आत्मिक शांति
दीपांशु शुक्ला जबलपुर! श्रावण मास के पावन अवसर पर तिलवाराघाट स्थित चिंतामणि नर्मदेश्वर महादेव,लक्ष्मी नारायण, श्रीयंत्र मंदिर में चल रहे रूद्राभिषेक के दौरान आश्रम प्रभारी ब्रह्मचारी शाश्वतानंद एवं प्रधान पुजारी राकेश दुबे ने बताया कि । यह मंदिर, आश्रम साधारण स्थान नहीं है यहां स्थापित श्री यंत्र के दर्शन मात्र से व्यक्ति को आत्मिक शांति की प्राप्ति होती है सावन के महीने में यहां प्रतिदिन रुद्राभिषेक एवं भंडारा होता है समस्त शिष्यों द्वारा प्रतिदिन गौ सेवा के साथ ही नर्मदा परिक्रमा वासियों के भोजन दवा आदि की भी व्यवस्था की जाती है गरीब कन्याओं की शादी एवं दीन हीनों को निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है।यहां पर प्रज्वलित अखंड ज्योति के दर्शन से सौभाग्य की प्राप्ति होती है । इस अवसर पर समस्त शिष्य मंडल सहित डॉ.अरुण मिश्रा, पं.अनिल दुबे, भिड़की वाले अश्विनी गोटियां, ग्राम नोनी वाले, पंडित भानु दुबे हवेली वाले, मालगुजार पं.आशीष दुबे, हर्ष तिवारी, आदित्य दुबे के साथ ही समस्त भक्तों ने रुद्राभिषेक में हिस्सा लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया।