पटवारी समरसिंह पर मेहरबान क्यों हो सरकार ?

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा:हाल ही में हुए पटवारियों के ट्रांसफर से कुछ पटवारियों में रोष है,सूत्रों की मानें तो सिहोरा तहसील में अभी भी एक ऐसे पटवारी और अन्य कर्मचारी पदस्थ है,जिनके सिहोरा तहसील में काफी साल हो चुके हैं लेकिन इनका ट्रांसफर नहीं हुआ। अंगद के पैर की तरह जमे चुके कुछ पटवारी और अन्य कर्मचारियों का लगता है रिटायरमेंट भी यही से होगा ।

ट्रांसफर नीति में भेदभाव क्यों ?

वहीं हाल ही सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले किये गए इसी कड़ी में सिहोरा तहसील से पटवारी अमित कुररिया,पटवारी आसिष गुप्ता ,लक्ष्मण दहिया,जयकरन पटेल सहित रवि पटेल का ट्रांसफर हुआ था, जबकि पटवारी रवि पटेल का 30 जून 2025 को रिटायरमेंट होना था ।वहीं देखा जाए तो पटवारी सुखचैन पटेल जो कि कई वर्षों से सिहोरा तहसील में पदस्थ है और इनका रिटायरमेंट भी 11 वें महीने में होना है, लेकिन इनका ट्रांसफर नहीं किया गया।सूत्रों की मानें तो समर पटेल साल 2021 से ग्रह तहसील में पदस्थ हैं ,इतना ही नहीँ इनके अलावा तहसील में ऐसे भी कर्मचारी हैं जिनका लगता रिटायरमेंट यही से होगा ।अब ऐसे में सवाल उठना लाजमी हो जाता है की क्या सरकार की तबादला नीति में भेदभाव क्यों ?


इस ख़बर को शेयर करें