सांदीपनि स्कूल बहोरीबंद कार्य की नियमित निगरानी व पर्यवेक्षण नहीं किये जाने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद ;, कलेक्‍टर दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार को बहोरीबंद प्रवास के दौरान सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, सांदीपनि स्‍कूल (सीएम राइज) के निर्माणाधीन भवन सहित समर्थन म‍ूल्‍य पर मूंग व उड़द उपार्जन केन्‍द्र और उर्वरक विक्रय केन्‍द्र बहोरीबंद का भी आकस्मिक निरीक्षण किया।इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत और एसडीएम राकेश चौरसिया मौजूद रहे।

*सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य का निरीक्षण*

कलेक्‍टर श्री यादव ने सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बहोरीबंद का औचक निरीक्षण कर बाह्य रोगी कक्ष की व्‍यवस्‍था, महिला वार्ड, नर्सिंग रूम, एनएनसी जांच कक्ष का भ्रमण कर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया और उन्‍होंने मौके पर मौजूद सीएमएचओ डॉ. राज सिहं व बीएमओ डॉ. आनंद अहिरवार को संयुक्‍त रूप से ताकीद किया कि गर्भवती माताओं के सभी 4 एएनसी जांचे नियमानुसार निर्धारित समय पर सुनिश्चित किया जाय और हाईरिस्‍क माताओं के उपचार एवं परामर्श में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं  बरती जाय। उन्‍होंने ग्राम कजरवारा और बाकल पिपरिया से जांच हेतु पहुंची गर्भवती महिलाओं से चर्चा की और उनके नियमित जांच की जानकारी पूछी। कलेक्‍टर ने गर्भवती माताओं से संबंधित एएनसी संख्‍या, हाई रिस्‍क महिला रजिस्‍टर, मातृ एवं बाल सुरक्षा वार्ड सहित सभी रजिस्‍टरों का बारीकी से अवलोकन किया और स्‍वयं कम्‍प्‍यूटर में बैठकर अनमोल सॉफ्टवेयर में दर्ज किये गये आंकड़ो का अवलोकन किया। कलेक्‍टर श्री यादव तकरीबन दो घंटे सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में मौजूद रहे और सभी व्‍यवस्‍थाओं का बारीकी से औचक निरीक्षण कर मरीजों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए।

*कलेक्‍टर बने टीचर*

कलेक्‍टर श्री यादव ने संदीपनी (सीएम राइज) स्‍कूल का आकस्‍मिक निरीक्षण किया और कक्षाओं का भी अवलोकन किया। यहां छात्रों की कक्षायें लगी हुई मिली। कलेक्‍टर कक्षा दसवीं की कक्षा में पहुंचे और छात्र-छात्राओं से गणित के सवाल हल करवायें और भारत का नक्‍शा भी बनवाया। कलेक्‍टर ने व्‍हाइट बोर्ड पर छात्र से भारत का नक्‍शा बनवाया और जब छात्रों से देश के नक्‍शे में राज्‍यों व नदियों की स्थिति पूछी तो असहज छात्रों को देखकर कलेक्‍टर श्री यादव ने स्‍वयं मार्कर लेकर राज्‍यों और शहरों की स्थितियों का डिमार्केशन कर छात्रों को अवगत कराया। उन्‍होंने छात्रों से सोशल मीडिया के उपयोग के संबंध में भी पूछा जिस पर छात्रों ने बताया कि वे सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करते हैं। कलेक्‍टर ने बच्‍चों से देश-विदेश के नक्‍शों की जानकारी के लिये एटलस पुस्तिका का उपयोग करने छात्रों को प्रेरित किया ताकि विश्‍व के सभी देश और बड़ी प्रमुख नदियों की जानकारी उन्‍हें एटलस की सहायता से मिल सकेगी। यहां के प्राचार्य हरि सिंह पटेल ने बताया कि यहां की कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।कलेक्‍टर श्री यादव ने सांदीपनि स्‍कूल परिसर में ही करीब 35 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन भवन का औचक निरीक्षण किया और भवन के ड्राइंग डिजाइन का अवलोकन किया और उन्‍होंने इस भवन के समग्र परीक्षण हेतु पीडब्‍ल्‍यूडी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और परियोजना क्रियान्‍वयन इकाई के विशेषज्ञ इंजीनियर्स की टीम द्वारा संयुक्‍त रूप से अवलोकन कर समग्र प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्‍होंने परियोजना क्रियान्‍वयन इकाई के कार्यपालन यंत्री एम के पोनीकर द्वारा कार्य की नियमित निगरानी और पर्यवेक्षण नहीं किये जाने पर गहन नाराजगी जाहिर की।

*उर्वरक केन्‍द्र का निरीक्षण*

कलेक्‍टर श्री यादव ने मध्‍यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित बहोरीबंद के उर्वरक विक्रय केन्‍द्र का भी औचक निरीक्षण किया। यहां 309 मीट्रिक टन यूरिया, 17 मीट्रिक टन डीएपी और 204 मीट्रिक टन टीएसपी खाद भंडारित मिली। कलेक्‍टर ने ग्रामीणों से भी चर्चा की। जिस पर उन्‍होंने बताया कि यहां पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है। कलेक्‍टर ने यहां महसूस किया कि यहां किसानों को पर्याप्‍त स्टॉक होने के बाद भी खाद प्राप्‍त करने में समस्‍या हो रही है। इसके लिए कलेक्‍टर श्री यादव ने मौके पर मौजूद एसडीएम श्री चौरसिया को उर्वरक खरीदी करने आने वाले किसानों को सुविधाजनक ढंग से उनकी जरूरत का उर्वरक मिल सके इसके लिए ई-टोकन व्‍यवस्‍था बनाने और मानव संसाधन बढ़ाने के निर्देश दिये ताकि किसानों को सुविधाजनक ढंग से खाद मिल सके।

उपार्जन केन्‍द्र नीमखेड़ा का किया निरीक्षण 

कलेक्‍टर दिलीप यादव ने प्राथमिक कृषि साख समिति बहोरीबंद के सरस्‍वती वेयरहाउस नीमखेड़ा पहुंचकर समर्थन मूल्‍य पर मूंग व उड़द उपार्जन कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर मौजूद सहायक प्रबंधक लक्ष्‍मी पटेल को ताकीद किया कि किसानों से फेयर एवरेज क्वालिटी का मूंग व उड़द तय मानकों के अनुरूप क्रय किया जाये। बताया गया कि यहां अब तक 2 हजार 381 क्विंटल मूंग और 576 क्विंटल उड़द की खरीदी की जा चुकी है। कलेक्‍टर ने यहां बिक्री कर चुके किसानों का भुगतान सुनिश्चित कराने की भी हिदायत दी।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें