
कलेक्टर ने बहोरीबंद पहुँचकर सुनी जनता की समस्याएं, भोलेनाथ के दर्शन कर लगाये पौधे
बहोरीबंद अरविंद हल्दकार:कलेक्टर दिलीप यादव मंगलवार के दिन बहोरीबंद पहुँचकर जनसुनवाई में जनता की समस्याएं सुनीं साथ ही एसके बाद वे रुपनाथ पहुँचे जहाँ पर उन्होंने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर पौधा भी लगाया।
औचक निरीक्षण
प्रत्येक मंगलवार को बहोरीबंद मे जन सुनवाई की कड़ी मे आज कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने औचक निरीक्षण किया ,,और लोगो की समस्याओं को सुना ,,,और निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया ।

अभिनव पहल
कलेक्टर श्री यादव ने जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम को विकासखंड मुख्यालय स्तर तक पहुंचा कर समस्याओं और शिकायतों के निराकरण की अभिनव पहल की है। जनसामान्य से सार्थक संवाद कर जनसमस्याओं के निराकरण की गंभीर कोशिशों का यह सुफल है कि कलेक्टर श्री यादव स्वयं विकासखंड मुख्यालय पहुंच कर जनसुनवाई कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को जानते और सुनते हैं।इसके पहले होता यह था कि ग्रामीण जन की जो समस्याएं अनुविभाग, तहसील और विकासखंड स्तर पर निराकृत नहीं हो पाती थी, वे मंगलवार को जनसुनवाई में अपनी समस्याएं बताने कटनी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचते थे। लेकिन अब कलेक्टर श्री यादव जी लोगों के पास खुद जाकर उनकी शिकायतों और समस्याओं से अवगत होते हैं। इसके बाद कलेक्टर महोदय जी नांगपंचमी के पर्व पर रूपनाथ धाम आकर भगवान् श्री भोलेनाथ जी की पूजा अर्जना की और पौधरोपण भी किया
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।