
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मे कार्यशाला हुई आयोजित
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलेन्द्र जाट ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस बाघों के सरंक्षण और उनकी विलुप्त होती प्रजातियों को बचाने के उद्देश्य से मनाते हैं। बाघ दिवस मनाने की शुरुआत साल 2010 से हुई। रूस के सेंटपिट्सबर्ग में एक इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कांफ्रेंस में 13 देशों ने हिस्सा लिया। बाघ संरक्षण के लिए बाघों के बारे में अधिक जानें, बाघों के शिकार और अवैध व्यापार के खिलाफ आवाज उठाएं। पारिस्थितिकी तंत्र को संरक्षित करें। बाघों के सरंक्षण के लिए काम करने वाले संगठनों का समर्थन करें। हमारे लिए गर्व की बात हैं की देश में बाघों की संख्या बढ़ाने में सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व का विशेष योगदान हैं। बाघ हमारा राष्ट्रीय पशु ही नहीं, हमारी धरोहर भी है।वहीं डॉ प्रीत नेगी ने कहा कि भारत सरकार ने साल 1973 में बाघों को सरंक्षण प्रदान करने के मकसद से प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत की।आइए इस अवसर पर हम सभी मिलकर बाघों के संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन के प्रति स्वयं और अन्य को जागरूक करें।पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से संदेश दिया कि बाघों को हमेशा के लिए खामोश करने से पहले बचा लें, बाघों को मारना लालच हैं , जरूरत नही। बाघ बचाएं प्रकृति बचाएं।इस दौरान प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय, डॉ प्रीति यादव, डॉ रंजना वर्मा, डॉ भारती यादव,डॉ अशोक पटेल सहित कॉलेज स्टॉफ व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।