प्राथमिकता से करें हेल्पलाइन सहित सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण,जर्जर शाला भवनों में नहीं लगेगी कक्षाएं, कलेक्टर दीपक सक्सेना
जबलपुर,कलेक्टर दीपक की अध्यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक गहलोत,एडीएम नाथूराम गोड सहित सभी अधिकारी मौजूद थे। बैठक कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन सहित सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें।
जर्जर शाला भवनों में नहीं लगेंगी कक्षाएं
उन्होंने विशेष रूप से कहा कि किसी भी स्थिति में जर्जर शाला भवनों में कक्षाएं नहीं लगेगी। उसके लिए अल्टरनेटिव व्यवस्था करें, सुरक्षित भवन में ही कक्षाएं लगाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों कहा जर्जर भवनों को चिन्हित कर उनकी संख्या बताएं। साथ ही कहा कि जर्जर भवनों के सुधार है या मरम्मत के लिए जो राशि जारी की गई थी, उसका क्या हुआ, जानकारी दी जाए।
हांका गैंग को करें सक्रिय
बैठक में सड़कों पर आवारा पशुओं के प्रबंधन पर भी चर्चा की गई और कहा कि नगर निगम अपने हांका गैंग को सक्रिय करें और आवारा पशुओं प्रबंधन कराए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को हांका गैंग में जोड़ने के लिए प्रेरित करें ताकि मवेशियों से होने वाली दुर्घटनाओं को काम किया जा सके। इसके अलावा आधार बनाने में आ रही समस्याओं की निराकरण पर भी चर्चा की गई।