डबल लॉक खाद वितरण केन्द्र का एडीएम और एसडीएम ने किया निरीक्षण
जबलपुर, अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड और एसडीएम सिहोरा पुष्पेन्द्र अहके ने आज सिहोरा और मझौली के डबल लॉक खाद वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि खाद का वितरण टोकन अनुसार किया जाये। साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों को कहा कि खाद वितरण की व्यवस्थाओं का नियमित मॉनिटरिंग किया जाये। निरीक्षण के दौरान कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजीव मिश्रा भी मौजूद थे।